![कोटा में मीट दुकानदार और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, दो दुकानें सील कोटा में मीट दुकानदार और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, दो दुकानें सील](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vgvdp218_clash-between-meat-shopkeeper-and-police_625x300_11_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
राजस्थान के कई शहरों में मंगलवार को मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश है. राजधानी जयपुर में बीते दिनों नगर निगम ने अभियान चलाते हुए मंगलवार को खुले मिले कई मीट दुकानों के मालिकों पर जुर्माना भी लगाया था. अब इस मंगलवार को कोटा में मीट दुकानदार और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की कहानी सामने आई. दरअसल कोटा के स्टेशन इलाके में अतिक्रमण पर कारवाई के दौरान मंगलवार को हंगामा हो गया. यहां भीमगंजमंडी इलाके की तंग गली कासिम गली में नॉनवेज शॉप संचालकों ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया हुआ था. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के हिस्सों को काफी हद तक आगे बढ़ाया हुआ है.
अतिक्रमण करने वाली दो दुकानों को किया सीज
ऐसे में यहां से दो पहिया वाहन चालकों का भी निकलना मुश्किल होता था. मंगलवार को जब यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तो मीट शॉप संचालक निगम के अतिक्रमण दस्ते के पुलिस अधिकारी से भिड़ने लगे. इस दौरान धक्का मुक्की भी हो गई.
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची अन्य पुलिस टीम ने मामले को संभाला और पुलिस अधिकारी से हाथापाई करने वाले लोगों को हिरासत में लिया निगम दस्ते ने 2 नॉनवेज शॉप को सीज किया है.
पुलिस ने हंगामा करने वालों को किया डिटेन
एक दुकानदार अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान जेसीबी के सामने आ गया. बाद में अतिक्रमण दस्ते ने उसे हिरासत में लिया. कार्रवाई को पूरा किया बड़े पैमाने पर दुकानों के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया. वहीं कई अन्य दुकानों पर चालान की कारवाई करते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने चेतावनी दी है. पुलिस ने हंगामा करने वालों को डिटेन भी किया हैं.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में नकली टॉफी और टोमेटो केचप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, सील होगी फैक्ट्री