
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत शनिवार(14 दिसंबर) को उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें देंगे.
इस कार्यक्रम में सीएम एक लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान और 216 चिह्नित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र वितरण करेंगे. साथ ही 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे.
100 करोड़ के ऋण को देंगे स्वीकृति
इसके साथ ही 45 लाख स्वयं सहायता समूहों को एक साथ जोड़ने वाले राज सखी पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. जिससे महिला उद्यमिता को एक नई गति मिलेगी. इसके अलावा 10 हजार समूहों को 15,000 रुपये का रिवॉल्विंग फंड और महिला निधि बैंक से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति भी इस सम्मेलन का हिस्सा है.
इसके बाद मुख्यमंत्री 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आपातकाल में 24 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान करने के वाले महिला हेल्पलाइन एप का भी शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वीकृति देंगे. साथ ही मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ करेंगे, जो 17 लाख महिलाओं को पोषण के क्षेत्र में नई राहत प्रदान करेगा। इसके अलावा, लाड़ो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त और रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 27 लाख महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए राहत मिलेगी.
जानिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम का टाइम टेबल
प्रातः 10.55 बजे - प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट
प्रातः 11.35 बजे - पहुंच, उदयपुर एयरपोर्ट
प्रातः 11.40 बजे - प्रस्थान, उदयपुर एयरपोर्ट
दोपहर 12 बजे - पहुंच, कार्यक्रम स्थल, गांधी ग्राउण्ड, उदयपुर
दोपहर 12 बजे से 02.35 बजे - राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन, गांधी ग्राउण्ड, उदयपुर
दोपहर 02.35 बजे - प्रस्थान, गांधी ग्राउण्ड, उदयपुर
सायं 02.55 बजे - पहुंच, उदयपुर एयरपोर्ट
सायं 3 बजे - प्रस्थान, उदयपुर एयरपोर्ट
सायं 03.40 बजे - पहुंच, जयपुर एयरपोर्ट
यह भी पढ़ें- टीचर के बाद RPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें आवेदन के बारे में सब कुछ