
CM Bhanjan Lal And MLA Meeting: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सभी विधायकों से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग संभागों में किया जाएगा. इसके लिए मीटिंग भी फिक्स हो गई है. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से मिलकर फीडबैक लेंगे. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलने वाला है. हालांकि विधायकों से मीटिंग की चर्चा जोर शोर से हो रही है. इस मीटिंग को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं.
सीएम के साथ विधायकों की मीटिंग को लेकर कहा गया है कि यह मीटिंग प्रदेश में किये गए कार्यों को लेकर फीडबैक के लिए होगा. इसके साथ यह भी कहा गया है कि आगामी बजट सत्र को लेकर सीएम भजनलाल बीजेपी विधायकों से मिलकर उनके सुझाव लेंगे. विधायकों के सुझाव के आधार पर बजट को तैयार करने का काम किया जाएगा.
28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम
सीएम भजनलाल शर्मा 28 दिसंबर से विधायकों से मिलने का कार्यक्रम शुरू करेंगे जो 30 दिसंबर तक चलेगा. इसके साथ ही यह सात संभागों में अलग-अलग समय और अलग-अलग दिन आयोजित किया जाएगा. 28 दिसंबर को कोटा में विधायकों के साथ मीटिंग होगी. यह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. वहीं 29 दिसंबर को तीन संभागों में मीटिंग होगी जिसमें 11 बजे से 1 बजे तक जोधपुर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक भरतपुर में मीटिंग होगी. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अजमेर में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बीकानेर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक जयपुर में विधायकों के साथ मीटिंग होगी.

विधायकों के साथ मीटिंग के और क्या है मायने
राजस्थान में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा काफी समय से हो रही है. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग काफी अहम है. माना जा रहा है कि सीएम विधायकों से इस बारे में फीडबैक और चर्चा कर सकते हैं. इसमें मंत्रियों के कार्य को लेकर भी फीडबैक हो सकता है. क्योंकि कैबिनेट में बदलाव इसी आधार पर होने की चर्चा है. कैबिनेट में जिस मंत्री का फीडबैक नॉन-परफॉर्मिंग होगा. उनसे विभाग वापस लिया जा सकता है या बदला जा सकता है. ऐसे में विधायकों से मीटिंग काफी अहम होगी.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने बताया SI भर्ती रद्द करने के लिए सरकार को कौन रोक रहा है, मंत्री और IAS के महिला मित्र का किया जिक्र
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.