CM Bhajan Lal Sharma Delhi Visit: राजस्थान में सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल (2 दिसंबर) को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 8:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में उनकी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की तैयारियों और मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल एवं विस्तार की अटकलें तेज़ हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके दिल्ली दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी अहम रहने वाला है. माना जा रहा है कि CM भजनलाल शर्मा इस दौरान केन्द्रीय मंत्रियों के साथ-साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाक़ात कर सकते हैं.
इस मुलाक़ात के दौरान राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन, और आगामी दो वर्षीय समारोह की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है.
दिल्ली दौरे की खबर से कैबिनेट फेरबदल की चर्चा तेज
सीएम के दिल्ली दौरे की खबर से कैबिनेट फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के इस दौरे को मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में छह पद रिक्त हैं. अटकलें हैं कि पार्टी आलाकमान से मुलाकात के दौरान इन रिक्त पदों को भरने और जातीय व क्षेत्रीय संतुलन साधने पर अंतिम मुहर लग सकती है.
15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने की तैयारी
दिसंबर माह में भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में 15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने की तैयारी है जिसमें किसान सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण शामिल है. मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर इन बड़े आयोजनों के स्वरूप और तैयारियों पर भी चर्चा कर सकते हैं. इन 15 दिनों के दौरान राज्य भर में विभिन्न प्रकार के आयोजन जाएंगे. जिनमें किसान सम्मेलन में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लाभ दिए जाएंगे. लाभार्थी सम्मेलन में विभिन्न सरकारी योजनाओं आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को एक मंच पर बुलाकर उनसे संवाद करना.
मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता विभिन्न ज़िलों का दौरा कर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की पिछले दो वर्षों की प्रगति को दर्शाती प्रदर्शनियाँ आयोजित की जा जाएगी. सभी प्रमुख विभागों को अपनी दो वर्षीय प्रगति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान पंचायत चुनाव नहीं होने से रुका केंद्र का 3000 करोड़ का फंड, गांव के विकास पर असर... ठप हुए सारे काम