विज्ञापन
Story ProgressBack

CM भजन लाल शर्मा का पाली दौरा क्यों हुआ कैंसिल? मंत्री के मंच तक पहुंचते ही खाली हुआ पंडाल

CM भजनलाल शर्मा का पाली जिले का दौरा निरस्त हो गया है. वह आज जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन कर संवाद करने के लिए आने वाले थे.

Read Time: 3 min
CM भजन लाल शर्मा का पाली दौरा क्यों हुआ कैंसिल? मंत्री के मंच तक पहुंचते ही खाली हुआ पंडाल
राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा.
पाली:

Viksit Bharat Sankalp Yatra: केंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक पहुँच और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' नामक अभियान चलाया जा रहा है. इसके अभियान के अंतर्गत पूरे देशभर में भारत की सभी ग्राम पंचायतें, नगर पंचायतें और शहरी स्थानीय निकाय से यह अभियान चलाया जा रहा हैं. जहां कमज़ोर लोगों तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसी यात्रा शिविर का अवलोकन करने नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को पाली जिले का दौरा करने आने वाले थे.  मगर खराब मौसम के चलते सीएम का दौरा कैंसिल हो गया है. यह कार्यक्रम पाली जिले के सोजत के निकट का गागुड़ा गांव में होना था. कार्यक्रम स्थल गागुड़ा गांव में कुछ दूरी पर अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है.

CM Bhajanlal Sharma

मंच पर बैठे कैबिनेट मंत्री 

धुंध के कारण रद्द हुआ दौरा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह एक दिवसीय दौरा था. उनका लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम भी था, जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन दोपहर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दौरा निरस्त होने की सूचना के बाद पांडाल पूरी तरह से खाली हो गया है. हालांकि दौरा रद्द होने का कारण धुंध बताई जा रही है.

CM Bhajanlal Sharma

CM  के ना आने की खबर सुनते ही पंडाल खाली होने लगा 

केबिनेट मंत्री समेत बीजेपी के विधायक रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जैतारण विधायक व केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, सुमेरपूर विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, सोजत विधायक सोभा चौहान, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, जिला प्रमुख रश्मि सिंह, सांसद पीपी चौधरी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, प्रधान मंगलाराम देवासी समेत बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. मगर दौरा रद्द होने के कारण सभी को निराश लौटना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

कैबिनेट मंत्री मंच पर पहुँचे तब तक जनता रवाना हो गई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा निरस्त होते ही भीड़ अपने अपने घरों की ओर रवाना हो गई. जब तक कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत व जोराराम कुमावत मंच पर पहुँचे तब तक पांडाल पूरी तरह से खाली हो चुका था. ऐसे में दोनों ही कैबिनेट मंत्रियों ने भाषण नहीं दिया.

इसे भी पढ़े: राजस्थान की युवाओं और किसानों को है भजन लाल सरकार के फैसले का इंतजार, किये थे यह 5 वादे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close