राजस्थान सरकार चुनावी सरकार में लोगों को ताबड़तोड़ सौगातें दे दी रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 30 हजार हस्तशिल्पियों और कलाकारों के लिए बड़ी सहायता राशि की मंजूरी दी. दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के 30 हजार हस्तशिल्पियों एवं कलाकारों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि की मंजूरी दे दी है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हस्तशिल्प एवं हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन एवं उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है.
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों एवं मेलों में उनके हस्तशिल्प उत्पादों को विक्रय करने के लिए ये राशि दी जाएगी. इस सहायता राशि में स्टॉल का किराया, दैनिक भत्ता एवं यात्रा भत्तों को शामिल किया गया है। यह 3 वर्ष के लिए 30 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है.
30 करोड़ की राशि को इन वित्तीय वर्ष में दी जाएगी
यह राशि 3 वित्तीय वर्ष में दी जाएगी. इसमें 5 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए, 10 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एवं 15 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने अंतिम बजट में इसकी घोषणा की थी.