Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल में मामूली टक्कर के बाद झगड़ा हो गया, जो बाद में इतना बढ़ गया कि इकबाल नाम के एक शख्स की सिर पर रोड लगने के कारण मौत हो गई. इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने इलाके को जाम कर दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस के उच्च अधिकारी और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद शनिवार सुबह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संज्ञान ले लिया है. सीएम ने प्रदेश सरकार की ओर से मृतक इकबाल के परिवार को 50 लाख रुपये, एक संविदा नौकरी और डेयरी बूथ देने की घोषणा की है. जयपुर प्रशासन की तरफ से मृतक इकबाल के परिवार को ये जानकारी दी गई है. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है, और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि बाइक की मामूली टक्कर के बाद इकबाल की कुछ लोगों से बहस हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई और इकबाल की उनसे भी बात बिगड़ गई, जो बाद में इतनी बढ़ गई कि उन्होंने इकबाल पर लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में इकबाल के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आईं. इस मारपीट के दौरान दूसरा घायल युवक मौके से भागने में सफल रहा.