विज्ञापन

नागौर लोकसभा सीट का पूरा लेखा-जोखा, हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा 4 जून को पता चलेगा जनता का फैसला

नागौर लोकसभा सीट पर इस बार 57.1 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है. कम मतदान होने के वजह से सीट पर काफी गहमा गहमी है.

नागौर लोकसभा सीट का पूरा लेखा-जोखा, हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा 4 जून को पता चलेगा जनता का फैसला

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से नागौर लोकसभा सीट काफी अहम सीट है. इस सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच अहम मुकाबला है. हालांकि इस सीट पर चुनावी मैदान में 9 उम्मीदवार है. आपको बता दें की नागौर लोकसभा सीट पर इस बार 57.1 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है. कम मतदान होने के वजह से सीट पर काफी गहमा गहमी है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

नागौर लोकसभा सीट पर 9 उम्मीदवार

नागौर सीट से भारतीय जनता पार्टी की ज्योति मिर्धा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी के डॉ गजेन्द्र सिंह राठौड़,  अभिनव राजस्थान पार्टी से डॉ अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से हनुमान सिंह कालवी, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अमीन खान, प्रेमराज खारड़िया, राजकुमार जाट, और हरिराम यह प्रत्याशी मैदान में है. इन प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 04 जून 2024 को होने वाला है.

2019 के चुनाव से उलट है 2024 का चुनाव

नागौर लोकसभा सीट पर दिलचस्प बात यह है कि पिछले बार के चुनाव में जहां ज्योति मिर्धा कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. वह अब बीजेपी की ओर से इस बार उम्मीदवार बनाई गई है. जबकि हनुमान बेनीवाल ने पिछली बार बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर आरएलपी की ओर से चुनाव लड़े थे. लेकिन 2024 के चुनाव में यह मामला बिल्कुल उलट है. जहां इस बार ज्योति मिर्धा बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

नागौर 2024 के मतदान के आंकड़ों की बात करें तो नागौर लोकसभा क्षेत्र में 57.1प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनावों में 2019 में मतदान प्रतिशत ज्यादा था. नागौर में पिछले लोकसभा चुनावों में नागौर में 62.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार 2024 में मतदान 5% काम हुआ है.

नागौर लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्र के मतदान प्रतिशत

Latest and Breaking News on NDTV

नागौर सीट पर मतगणना के लिए पूरी बंदोवस्त

नागौर लोकसभआ सीट पर मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय और बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय में होगी.नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर ) अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने बताया मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण, टेबलों का निर्धारित एवं राउण्डवार व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है.

मतगणना के दौरान यह रहेगी व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में डीडवाना विभानसभा क्षेत्र के 247 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 20 में मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 18 राउण्ड होंगे.

मकराना विधानसभा क्षेत्र के 254 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 9 में मतगणना होगी. जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 19 राउण्ड होंगे.

परबतसर विधानसभा क्षेत्र के 238 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 5 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं 17 राउण्ड होंगे.

नावां विधानसभा क्षेत्र के 250 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 3 में मतगणना की जाएगी. इसमें 14 टेबलों पर 18 राउण्ड होंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाडनू , नागौर, जायल एवं खिमसर विधानसभा की मतगणना कार्य के लिए बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय में होगा.

लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के 245 मतदान केंद्रों के लिए आर-2 रूम में मतगणना होगी. इसके लिए 12 टेबलों पर 21 राउण्ड किए जाएंगे.

जायल विधानसभा क्षेत्र के 256 मतदान केंद्रों के लिए आर-3 में 12 टैबलों पर 22 राउण्ड में मतगणना की जाएगी.

नागौर विधानसभा क्षेत्र के 252 मतदान केंद्रों के लिए 45-A में मतगणना की जाएगी. इसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं 18 राउण्ड होंगे. 

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष 32 में मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 20 राउण्ड होंगे. 

बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय में ईटीपीबीएमएस के लिए आर-8,आर-9 व आर-10 कक्ष में 10-10 टेबलों पर कुल 30 टेबलों पर मतगणना होगी. साथ ही, पोस्टल बैलेट के लिए आर-11 व आर-13 कक्ष में क्रमशः 14 व 8 टेबलों पर मतगणना होगी.

य़ह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने पेश की थी शिक्षा मंत्री की आपराधिक कुंडली, मदन दिलावर चुनौती देते हुए कहा- 'यह व्यक्तिगत नहीं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close