Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने आम चुनावों के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए शनिवार (20 जनवरी) को कांग्रेस के वॉर रूम का गठन किया है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वॉर रूम का अध्यक्ष, सह-अध्यक्ष और समन्वयक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस ने वॉर रूम का अध्यक्ष जसवंत गुर्जर को बनाया है तो सह-अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज को बनाया है. वहीं राजेंद्र यादव, छोटू मीणा, रघुवीर सिंह, राहुल भाकर, शाश्वत पुरोहित समन्वयक नियुक्त किया है.
The following are hereby appointed Chairman, Co-Chairman & Coordinators of War Room for Lok Sabha election 2024. pic.twitter.com/ijoY1j68tG
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 20, 2024
इससे पहले दो सप्ताह पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों के मद्देनजर प्रचार समिति का गठन किया था, जिसमें अजय माकन समिति का संयोजक बनाया गया है. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल इसके सदस्य बनाए गए हैं.
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि आम चुनावों के लिए एक सेंट्रल वार रूम के संचार वार रूम का नेतृत्व वैभव वालिया करेंगे, जबकि संगठनात्मक वार रूम की अध्यक्षता शशिकांत सेंथिल एस करेंगे.