
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan PCC) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले का एक वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी (BJP) नेता किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को टारगेट करने की कोशिश की. मगर, उनका ये दांव उल्टा पड़ गया. मीणा समर्थकों ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि 'एक्स' पर कांग्रेस का वो ट्वीट ट्रोल होने लगा. लोगों ने यह तक कह दिया कि ये हरकत शर्मनाक है. लिखने से पहले सोचना चाहिए था.
कांग्रेस ने ट्वीट में क्या लिखा
राजस्थान में जारी नॉन स्टॉप बारिश के कारण गुरुवार सुबह सवाई माधोपुर शहर के सबसे बड़े नाले पर बनी पुलिया अचानक टूट गई. इस कारण एक स्कूल बस नाले में गिर गई, और 4 युवक बह गए. इनमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'सवाई माधोपुर में भारी बारिश से गांव जलमग्न हैं. नदी-नालों के उफान में कई लोग बह गए, लेकिन सरकार सो रही है. यहां के स्थानीय विधायक किरोड़ी लाल मीणा सरकार में आपदा राहत मंत्री हैं, लेकिन उनको इस्तीफा दिए 2 महीने बीत चुके हैं. न मंत्री का पता है, न सरकार का. बस जनता पिस रही है.'
सवाई माधोपुर में भारी बारिश से गांव जलमग्न हैं, नदी-नालों के उफान में कई लोग बह गए लेकिन सरकार सो रही है।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 12, 2024
यहां के स्थानीय विधायक किरोड़ी लाल मीणा जी सरकार में आपदा राहत मंत्री हैं लेकिन उनको इस्तीफा दिए 2 महीने बीत चुके हैं।
न मंत्री का पता है, न सरकार का! बस जनता पिस रही है। pic.twitter.com/rFdIu8gbyc
लोगों ने शुरू कर दी ट्रोलिंग
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए किरोड़ी लाल मीणा की तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर किरोड़ी समर्थक ने लिखा, 'लिखने से पहले सोचना चाहिए था. डॉ साहब 24 घंटे में से 18 घंटे जनता के बीच एक्टिव रहते हैं. एसडीआरएफ की टीम मौजूद है. वे हर संभव मदद कर रहे हैं. वे अपनी एक आंख लगातार सवाई माधोपुर पर लगाकर अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं और जरूरत पड़ने पर बैठक भी कर रहे हैं.' वहीं एक अन्य समर्थक ने 'एक्स' पर लिखा, 'कांग्रेस का नकारा विपक्ष एक डिंपल मीना को न्याय नहीं दिला सका. डूब कर मर जाना चाहिए. कांग्रेसियो को बोलने हक नहीं है.'
'आपकी भी जिम्मेदारी बनती है'
विकास कुमार नाम के एक शख्स ने एक्स पर लिखा, 'बड़े शर्म की बात है. आपने मूक बाधिर बहन डिंपल के लिए एक शब्द नहीं लिखा और डॉक्टर किरोड़ी लाल के बारे में लिख रही हो? प्रकृति के सामने किसी का वश नहीं चलता. सवाई माधोपुर में क्या, सभी जगह हालत खराब हैं. आपकी भी जिम्मेदारी बनती है. लोगों की मदद में आगे आएं.' वहीं पंकज मीणा ने एक्स पर लिखा, 'महाशय! थोड़ा नजर डालो अपनी मानसिकता पर और नजर घुमाओ सवाई माधोपुर की तरफ. कल ही बाबा सवाई माधोपुर में आला अधिकारियों के साथ मीटिंग करके अधिकारियों को हमेशा अलर्ट रहने का और जनता को राहत दिलाने का दिशा निर्देश देकर आये हैं.'
'दो चार कांग्रेसी बह गए क्या?'दिलीप सिंह राव नाम के एक शख्स ने 'एक्स' पर लिखा, 'दो चार कांग्रेसी बह गए क्या? इतना शोर गुल काहे कर रहें हो?' वहीं मुकेश कुमार नाम के शख्स ने लिखा, 'तुम कितने एक्टिव हो वो भी दिख रहा है. बाबा तो हर जगह की जानकारी रख ही रहे है.' सवी मीणा ने एक्स पर लिखा, 'पूरी कांग्रेस और भाजपा एक बगल में, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अकेला बहुत है.'
डिंपल मीणा के परिवार से मिले किरोड़ी2/2 pic.twitter.com/gh3yNC01xp
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) September 11, 2024
पूर्व मंत्री ने कल शहीद स्मारक पर धरने दे रहे डिंपल मीणा के परिजनों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया. डिंपल के परिवार की प्रत्येक न्यायसंगत मांग को मेरा पूरा समर्थन है.' इससे पहले 11 सितंबर को उन्होंने सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट में डीएम, एसपी सहित समस्त विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त विभिन्न शिकायतों और जन-समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किए थे. इसी दिन उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन के साथ स्थिति का जायजा भी लिया था.
LIVE TV