
Rajasthan News: लोगों के दरवाजे तक 7 गारंटी पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने गारंटी यात्रा (Congress Guarantee Yatra) निकालने का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत आज जयपुर से होने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सुबह 10 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर (Moti Dungri Ganesh Ji Temple) से इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
12 दिन में 4400 KM की दूरी तय
कांग्रेस की ये यात्रा प्रदेश के सात संभागों, 31 जिलों और 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 12 दिनों की अवधि में 4,400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. कुछ ही घंटों बाद जयपुर से इस यात्रा का शुभारंभ होगा. ये यात्रा 8 तारीख को जोधपुर, 9 को उदयपुर, 10 को अजमेर, 11 को बीकानेर, 14 को कोटा होते हुए 15 नवंबर को भरतपुर पहुंचेगी, जहां इसका समापन हो जाएगा. यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस हाईकमान के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी भरतपुर आ सकती हैं.
न कहीं ऐसा बीमा है और न ही स्कीमें ! #कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/2ynGjhlYd0
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 5, 2023
यात्रा के दौरान करीब 250 कार्यक्रम
सात संभागों में कांग्रेस गारंटी यात्राओं का उद्देश्य न केवल राजनीतिक रूप से पार्टी की सेवा करना है, बल्कि कांग्रेस पार्टी और लोगों के बीच सीधे संवाद के लिए एक मंच भी बनाना है. यात्रा में लगभग 250 कार्यक्रम होंगे जिनमें 137 कांग्रेस गारंटी संवाद, 10 रोड शो और सार्वजनिक रैलियां शामिल हैं. पार्टी अपनी 12 दिवसीय यात्रा के दौरान 1,000 कांग्रेस गारंटी शिविर भी आयोजित करेगी. इसमें महिलाओं, युवाओं और आम लोगों के लिए कांग्रेस गारंटी संवाद और कांग्रेस गारंटी शिविरों को "नागरिकों के साथ दो-तरफा संवाद को बढ़ावा देने" के लिए जुड़ाव के मंच के रूप में योजना बनाई गई है.
7 प्रभारी व तीन समन्वयक मनोनीत
कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' के तहत सात 'गारंटियों' के प्रचार प्रसार के लिए सात प्रभारी व तीन समन्वयक मनोनीत किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से मनोनीत सात प्रभारियों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को उदयपुर, सचिन पायलट को अजमेर, हरीश चौधरी को जोधपुर, गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर, भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर, मोहन प्रकाश को भरतपुर व प्रमोद जैन भाया को अंता की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ व अमृता धवन अपने अपने क्षेत्र में समन्वयक के रूप में काम करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस की 7 गारंटी क्या हैं?
1. परिवारों की महिला मुखियाओं के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये का मानदेय
2. एक करोड़ से अधिक परिवारों के लिए 500 रुपये में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर
3. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट
4. सरकारी कॉलेज में मुफ्त अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा
5. बायो-गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम पर गाय का गोबर खरीदना.
6. चिरंजीवी परिवारों के लिए 15 लाख रुपये का आपदा बीमा
7. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को समर्थन देने का वादा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.