विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

Rajasthan Politics: ED की कार्रवाइयों पर गोविंद सिंह डोटासरा का तंज, बोले, -'प्रदेश में ईडी लगा रही है फेरे'

डोटासरा ने भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि,  भाजपा की सरकार बने हुए राजस्थान में दो महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक फैसले दिल्ली से हो रहे हैं तो आप बताएं इसे पर्ची सरकार न कहें तो क्या कहें?  

Rajasthan Politics: ED की कार्रवाइयों पर गोविंद सिंह डोटासरा का तंज, बोले, -'प्रदेश में ईडी लगा रही है फेरे'
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से 1 फरवरी से चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम अभियान के तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली रविवार को जोधपुर पहुंचे.

डोटासरा ने भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि,  भाजपा की सरकार बने हुए राजस्थान में दो महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक फैसले दिल्ली से हो रहे हैं तो आप बताएं इसे पर्ची सरकार न कहें तो क्या कहें?  

मीडिया से बातचीत दौरान डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रदेश में भी कई नेताओं को दिए गए नोटिस को लेकर सवाल उठाए. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में तो ईडी वाले फेरी लगा रहे है. 

राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रदेश में भी कई नेताओं को दिए गए नोटिस को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में तो ईडी वाले फेरी लगा रहे है. 

पीसीसी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के 10 साल को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, यूपीए कार्यकाल के दौरान कोई भी कानून अगर बनता था तो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद तुरन्त कानून लागू हो जाता था, लेकिन आज भाजपा  द्वारा महिला आरक्षण कानून पास तो हो गया, लेकिन वो लागू कब होगा यह पता नहीं है. 

मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा के अंतर्गत उठाए गए पांच मुद्दों को लेकर हम राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'राम हमारे भी, हम भी मानते है राम को, देश के हर मंदिर में हमारा भी हक', पूर्व कांग्रेस MLA अमीन खान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close