
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के हाथ मिलने से सेंचुरी तो हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ...दिल में खटास है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना कांग्रेस पार्टी का इतिहास और परंपरा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के नागौर में चुनावी रैली में दिये बयान पर पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से कहा, हमारी पार्टी में सभी को सम्मान देकर सामूहिक नेतृत्व किया जाता है.
)
सचिन पायलट
राजस्थान में पांच साल के कांग्रेस शासन के दौरान सत्ता को लेकर गहलोत और पायलट के बीच खींचतान चलती रही है. पार्टी ने अब एकजुट चेहरा पेश किया है, पायलट ने कहा, कांग्रेस पार्टी का इतिहास, परंपरा और मानसिकता यही है कि हमें मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. हमारे लिए बहुमत हासिल करना पहली प्राथमिकता है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे पायलट-गहलोत? नागौर के मंच से PM मोदी ने उठाए सवाल