विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

पायलट ने दिया प्रधानमंत्री को जवाब, कहा 'कांग्रेस पार्टी की परंपरा है सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना'

प्रधानमंत्री मोदी के नागौर में चुनावी रैली में दिये बयान पर पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से कहा, हमारी पार्टी में सभी को सम्मान देकर सामूहिक नेतृत्व किया जाता है.

पायलट ने दिया प्रधानमंत्री को जवाब, कहा 'कांग्रेस पार्टी की परंपरा है सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना'
फाइल फोटो- सचिन पायलट
जयपुर:

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के हाथ मिलने से सेंचुरी तो हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ...दिल में खटास है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना कांग्रेस पार्टी का इतिहास और परंपरा रही है. 

प्रधानमंत्री मोदी के नागौर में चुनावी रैली में दिये बयान पर पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से कहा, हमारी पार्टी में सभी को सम्मान देकर सामूहिक नेतृत्व किया जाता है.

यह सच है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बहुमत मिलने के बाद, हमारी पार्टी और विधायक तय करेंगे कि किसे क्या जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.

सचिन पायलट

वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

राजस्थान में पांच साल के कांग्रेस शासन के दौरान सत्ता को लेकर गहलोत और पायलट के बीच खींचतान चलती रही है. पार्टी ने अब एकजुट चेहरा पेश किया है, पायलट ने कहा, कांग्रेस पार्टी का इतिहास, परंपरा और मानसिकता यही है कि हमें मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. हमारे लिए बहुमत हासिल करना पहली प्राथमिकता है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे पायलट-गहलोत? नागौर के मंच से PM मोदी ने उठाए सवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close