Congress Protest in Rajasthan: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान के जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता हाथों में अंबेडकर की तस्वीर लिए सड़कों पर उतरे. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हुए इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बडे़ नेता भी शामिल हुए. अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. सिरोही में एआईसीसी सदस्य और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
वैभव गहलोत ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा
इस दौरान एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा. उनके नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. साथ ही प्रदर्शन के जरिए संविधान निर्माता के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ विरोध जताया गया.
मणिपुर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम हुए गृह मंत्रीः वैभव गहलोत
विरोध-प्रदर्शन में वैभव गहलोत ने कहा, "केंद्र की मौजूदा सरकार एवं महत्वपूर्ण विभाग गृह मंत्रालय के मंत्री देश में ऐसी कई स्थितियों को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं. देश में मणिपुर जैसी घटनाएं कई महीनो तक चली लेकिन गृह मंत्रालय उस पर नियंत्रण करने में असफल रहा है. ऐसे में देश हित में केंद्रीय गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए."
सिरोही में वैभव गहलोत के साथ-साथ जिला संगठन प्रभारी अनीता मेघवाल, संगीता बेनीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ ने नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा.
चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में सम्मान मार्च निकाला गया। pic.twitter.com/YrzGsM7hzv
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) December 24, 2024
अंबेडकर सर्किल से कलेक्टर तक निकाली पैदल रैली
शहर के अंबेडकर सर्किल पर सैंकड़ों कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया इसके बाद अंबेडकर सर्किल से राजमाता धर्मशाला होते हुए पुराना बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की.
अलवर में टीकाराम जूली के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन
अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विरोध-प्रदर्शन में कहा- हिंदुस्तान की आवाज है- संविधान और संविधान निर्माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. देश की संसद में अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया है, लेकिन अमित शाह और BJP ने आजतक माफी नहीं मांगी है.
डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में आज शहीद स्मारक, (कंपनी बाग) से अंबेडकर सर्किल तक पैदल मार्च में कांग्रेस पार्टी के साथियों के साथ शामिल हुआ. सत्ता के अहंकार में चूर BJP यह जान ले कि ये देश बाबा साहब का अपमान कतई नहीं सहेगा.
यह भी पढ़ें - "बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं", अमित शाह के विरोध में राजस्थान में सड़कों पर उतरी कांग्रेस