विज्ञापन

Sikar News: सीकर मास्टर प्लान- 2041 पर घमासान, कांग्रेस ने कहा- किसानों की जमीन हड़पने की साजिश

Sikar Master Plan- 2041: राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शिव भगवान नागा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीकर यूआईटी द्वारा तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान 2041 में शहर के विकास की आड़ में किसानों और आम लोगों की जमीनें छीनी जा रही हैं.

Sikar News: सीकर मास्टर प्लान- 2041 पर घमासान, कांग्रेस ने कहा- किसानों की जमीन हड़पने की साजिश
सीकर के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है.

Sikar Master Plan: सीकर के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है. आमजन के साथ-साथ व्यापारी, राजनीतिक और किसान संगठनों द्वारा इस प्लान का विरोध किया जा रहा है. अब इस विरोध में राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. किसान कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस मास्टर प्लान के नाम पर किसानों की जमीनें छीनने की साजिश रची जा रही है.

राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शिव भगवान नागा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीकर यूआईटी द्वारा तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान 2041 में शहर के विकास की आड़ में किसानों और आम लोगों की जमीनें छीनी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस इस योजना की अव्यवहारिकताओं और खामियों का डटकर विरोध करेगी.

लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ी जाएगी- कांग्रेस 

शिव भगवान नागा ने साफ कहा कि किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ी जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि किसान कांग्रेस किसी भी सूरत में यह मास्टर प्लान लागू नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कुछ भू-माफिया, राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर किसानों की जमीनों को सस्ते दामों में हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

योजना को रद्द करने की मांग की

उन्होंने सरकार से इस योजना को रद्द करने की मांग की और कहा कि किसानों और आमजन से संवाद कर, उचित मुआवजा तय कर नए सिरे से मास्टर प्लान तैयार किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान मसौदे में बहुत सी अव्यवहारिकताएं और विसंगतियां हैं, जो केवल विशेष हित समूहों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं.

अध्यक्ष नागा ने बताया कि 10 अगस्त को सीकर कृषि उपज मंडी में विभिन्न संगठनों की ओर से एक आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसे राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस का पूरा समर्थन प्राप्त होगा. इस प्रेस वार्ता के दौरान संजय शर्मा, सुशील माटोलिया, प्रभुदयाल ओला, जगमाल कालेर, बलबीर सिंह ओला और एडवोकेट मुकुल शर्मा भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- एक स्टेज पर सीएम भजनलाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा, तस्वीर से सियासी संदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close