Sriganganagar News: आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस 25 दिसंबर पर भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. श्रीगंगानगर दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर अटल जी के कार्यकाल को याद करते हुए ऐतिहासिक घटनाक्रमों का जिक्र किया.
भारतीय जनता पार्टी, श्रीगंगानगर जिला कार्यालय पर आज परम श्रद्धेय, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और स्मृतियों का स्मरण किया। आज का दिन विशेष रूप से सुशासन दिवस के रूप मनाया जाता है।#AtalBihariVajpayeeJi pic.twitter.com/NnOtKdZsG9
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) December 25, 2023
सीपी जोशी ने अटल जी को कुछ यूं किया याद
सीपी जोशी ने कहा कि 'अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान देश में कई ऐतिहासिक परिवर्तन हुए. उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण का जिक्र किया. इसके साथ-साथ कारगिल का भी जिक्र किया. उन्होंने राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जल्दी ही इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी.
इसके साथ-साथ उन्होंने सरहदी जिले श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल महंगाई पर कहा कि अब हमारी नई सरकार का गठन हो चुका है और इस दिशा में काम किया जाएगा. जोशी ने आगे कहा, पीएम जो कहते हैं वह करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के संकल्प पत्र में जो भी संकल्प लिए गए हैं उन्हें निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें- Christmas 2023: धौलपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार, गिरजाघरों में दिखी भीड़