
Crime News: सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने शुक्रवार को पनिहारवास गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. खंडेला थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पनिहारवास गांव में घर के बाहर सज्जन कुमार योगी का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर सामने आया कि मृतक सज्जन कुमार आदतन शराबी व चरित्रहीन था.
काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो आरोपी महेश ने दांतले से उसके गले पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. अगले दिन आरोपी ने अपने भाई की हत्या का मामला भी खंडेला थाने में दर्ज करवा दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकती...' गोगामेड़ी की हत्या पर जानें क्या बोली गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी?