विज्ञापन

Rajasthan Dengue: लेडी डॉक्टर की डेंगू से मौत, पहले बेटी आई थी बीमारी की चपेट में, पति भी डॉक्टर

Rajasthan Dengue: राजस्थान के कई जिलों में दौसा का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच बुधवार को दौसा से डेंगू के डंक की डराने वाली खबर सामने आई है. दौसा में एक लेडी डॉक्टर की डेंगू से मौत हो गई. डॉक्टर का जयपुर में इलाज चल रहा था. 

Rajasthan Dengue: लेडी डॉक्टर की डेंगू से मौत, पहले बेटी आई थी बीमारी की चपेट में, पति भी डॉक्टर
दौसा की लेडी डॉक्टर ज्योति मीणा (फाइल फोटो)

Rajasthan Dengue:  खुद डॉक्टर, पति भी डॉक्टर लेकिन इसके बाद भी डेंगू से मौत... डेंगू से डंक से दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया है. जहां एक सरकारी लेडी डॉक्टर की डेंगू से मौत हो गई. डॉक्टर का जयपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा अस्पताल में तैनात लेडी डॉक्टर ज्योति मीणा की डेंगू से मौत हो गई. 

रामगढ़ पचवारा में तैनात थी लेडी डॉक्टर ज्योति मीणा

ज्योति मीणा के पति धर्म सिंह मीणा भी रामगढ़ पचवारा में डॉक्टर के पद पर तैनात हैं. ज्योति मीणा की मौत से दौसा के स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर छा गई है. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर दंपती की एक साल की बच्ची पहले बीमारी की चपेट में आई थी. इलाज के बाद बच्ची तो ठीक हो गई. लेकिन इसी बीच डॉक्टर ज्योति डेंगू की जद में आ गई.
 

जयपुर के निजी अस्पताल में डेंगू मरीजों का इलाज.

जयपुर के निजी अस्पताल में डेंगू मरीजों का इलाज.

बीते कुछ दिनों से जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर ज्योति का इलाज चल रहा था. बुधवार शाम जयपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डेंगू से डॉक्टर ज्योति की मौत की खबर सामने आते ही दौसा के स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर छा गई है.  

डॉ. ज्योति मीणा दौसा के रामगढ़ पचवारा उप जिला अस्पताल में लगभग 1 साल से अपनी सेवाएं दे रही थी. परसों अचानक डॉक्टर ज्योति की तबीयत बिगड़ी, जिसके चलते उसे तुरंत जयपुर के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

दो दिन पहले एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती थी डॉक्टर

लालसोट सीएमओ डॉ. पवन जैन ने बताया कि दो दिन पहले डॉक्टर ज्योति मीणा इलाज के लिए अपेक्स हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती हुई थी. जहां उनकी प्लेट्स लगातार गिरती गई और बीते कल मात्र 12000 प्लेट्स की रह गई जिसके चलते ज्योति को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया. उधर होनी को कुछ और ही मंजूर था. जिसके चलते आईसीयू में जाने के बाद भी ज्योति मीना की तबीयत में लगातार गिरावट बनी रही और आज दोपहर डॉक्टर ज्योति मीणा डेंगू पॉजिटिव के चलते दुनिया को अलविदा कह गई.

पति और बच्ची के साथ डॉ. ज्योति की फाइल फोटो.

पति और बच्ची के साथ डॉ. ज्योति की फाइल फोटो.

डॉ ज्योति मीणा के एक डेढ़ साल की बेटी है. पति डॉ धर्म सिंह मीणा भी उप जिला अस्पताल रामगढ़ पचवारा में ENT स्पेशलिस्ट हैं. उधर डॉक्टर ज्योति मीणा के निधन से पूरे चिकित्सा महक में हड़कंप मच गया और शोक की लहर दौड़ पड़ी.

डॉक्टर की मौत से उठ रहे बड़े सवाल

अब बड़ा सवाल यह भी है कि जब मौसमी बीमारियों का बोलबाला है तो निश्चित रूप से डेंगू बड़ी खतरनाक बीमारी है. जो शरीर में सबसे पहले प्लेट्स की संख्या को काम करती है. धीरे-धीरे शरीर को मौत की तरफ खींचती है. लेकिन सरकारी दावे भी यहा फैल हो गए जब एक डॉक्टर की जान डेंगू पॉजिटिव होने की वजह से चली गई जिसे बचाने में चिकित्सा महकमा भी समर्थ और लाचार नजर आया.
 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, इन तीन जिलों में ज्यादा खतरा, प्रशासन करवा रहा छिड़काव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजसमंद में युवक पर तेंदुआ ने किया हमला, 1 महीने में तेंदुए के हमले की 5वीं घटना से दहशत
Rajasthan Dengue: लेडी डॉक्टर की डेंगू से मौत, पहले बेटी आई थी बीमारी की चपेट में, पति भी डॉक्टर
Dholpur Rajasthan-UP police action arrested 8 members of Chhaimar gang
Next Article
धौलपुर में राजस्थान-UP पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता, छैमार गैंग के 8 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
Close