
राजस्थान के दौसा जिले से मंगलवार को एक महिला की आत्महत्या की खबर सामने आई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? महिला की आत्महत्या से उसके मायके के साथ-साथ ससुराल पक्ष में भी मातम पसरा है. मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र मंगलवार को एक महिला द्वारा आत्महत्या का प्रकरण सामने आया. महिला घर में ही फांसी के फंदे से झूल गई. दिल दहलाने वाला यह मामला कोलवा थाना क्षेत्र के बडोली की रामसागर ढाणी का है, जहां महिला ने फांसी के फंदे से जुड़कर मौत को गले लगा लिया.
मामले में कोलवा थाना अधिकारी किताब देवी ने बताया कि कोलवा थाना अंतर्गत रामसागर ढाणी बडोली का यह मामला है. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि एक महिला जिसका नाम मिंटू पत्नी केशव मीणा है ने आत्महत्या की है. हालांकि जांच के बाद ही घटना का सच सामने आएगा. परिजनों के द्वारा मिंटू की मौत मामला आत्महत्या से सम्बंधित बताए जाने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
मृतका के पुत्र महेश ने आरोप लगाया कि उसकी मां को फंदे से लटकाकर मार दिया गया. हॉस्पिटल में महेश ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा मां को लगातार परेशान किया जा रहा था. 3 दिन से उन्हें सुख से भोजन भी नहीं करने दिया जा रहा औऱ उसके बाद उसे आज अचानक मां के फांसी लगने की सूचना उसे मिली. मां की मौत से दुःखी होकर महेश अस्पताल परिसर में लगातार विलाप करता दिखा. उसके आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे.
यह भी पढ़ें - दुकान में फांसी लगाकर जूता कारोबारी ने दी जान, फर्श पर लिखा मिला सुसाइड नोट