Dausa Helicopter Sewa News: राजस्थान के दौसा के पर्यटन और धार्मिक यात्रा को एक नई उड़ान का तौहफा मिला है. सोमवार यानी आज ( 8 दिसंबर) से जिले में भजनलाल सरकार की तरफ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. इसके लिए 'बुक योअर हैलीकॉप्टर' कंपनी की सेवाएं ली जा रही है. जो मेहंदीपुर बालाजी धाम सहित प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपल्बध करवाएंगी. जिससे श्रद्धालुओं को जिले के धार्मिक स्थलों को गौर से जानने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.
हवाई यात्रा से होंगे प्रमुख धामों के दर्शन
इस नई सुविधा के शुरू होने से अब श्रद्धालुओं के लिए मेहंदीपुर बालाजी धाम सहित जिले के कई अन्य धार्मिक स्थल जैसे आभानेरी बावड़ी, झाझी रामपुरा और पपलाज माता मंदिर तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. कंपनी की तरफ से यह सेवा दिल्ली, जयपुर और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख स्थानों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
इस सेवा का आज पहला जत्था 8 दिसंबर यानी आज ( सोमवार) को, सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेलीकॉप्टर से लैंड हुआ, जिसे देखने के लिए हेलीपैड पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
पहले जत्थे में विधायक भी शामिल
हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी पहुंची. इस पहले जत्थे में पांच सदस्यों ने यात्रा की, जिसमें बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, महवा विधायक राजेंद्र मीणा और सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल भी शामिल थे. इन सभी ने मेहंदीपुर बालाजी धाम पर फूल वर्षा भी की. इस मौके पर दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव हेलीपैड पर मौजूद रहे.
दौसा के युवा पायलट के हाथों में ऑपरेशन की कमान
इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर यात्रा देने वाली कंपनी के फाउंडर मनीष सुनारी ने बताया कि इस ऑपरेशन की बागडोर संभालने वाले दौसा के 24 साल पायलट कैप्टन अभय सिंह गुर्जर हैं. अभय सिंह देश केसबसे कम उम्र के सिविल हेलीकॉप्टर पायलट हैं और गुर्जर समुदाय के पहले सिविलियन हेलीकॉप्टर पायलट भी हैं. सिकराय तहसील के धूलकोट गांव के रहने वाले है. उनके परिवार का विमानन क्षेत्र में गहरा अनुभव है. उनके पिता चारधाम, कैलाश मानसरोवर और केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर ऑपरेशन के अनुभवी प्रबंधकों में गिने जाते हैं.
युवा उद्यमियों का सपना हुआ साकार
बुक योअर हैलीकॉप्टर कंपनी के फाउंडर मनीष सुनारी (30 वर्ष, ) अलवर के हैं. मनीष और उनके साथी ने सरकारी नौकरी छोड़कर इस कंपनी की स्थापना की, जो वर्तमान में 8 हेलीकॉप्टर और 2 प्राइवेट जेट का संचालन कर रही है, उन्होंने बताया कि यह परियोजना जिला प्रशासन दौसा और राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के विशेष पहल पर शुरू की गई है. फाउंडर मनीष कुमार ने कहा, “हम पूरी तरह युवा टीम हैं और जिला प्रशासन दौसा व राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के युवा अधिकारी हर स्तर पर हमारा सहयोग कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि हम उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करें.