Rajasthan News: देश में इस समय सब्जियों के दाम आसमान पर चढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से हर कोई आदमी सब्जियां नहीं खरीद पा रहा है. इस लिए कुछ लोगों सब्जियां चोरी करना शुरू कर दिया है. वहीं दौसा जिले कृषि उपज मंडी पिछले 10 दिनों से सब्जी चोरों के निशाने पर हैं. अज्ञात चोरों ने सब्जी मंडी की तीन दुकानों से 100 किलो प्याज और 250 किलो लहसुन पार कर दिए हैं. मंडी में लगातार हो रही हो रही चोरी से व्यापारी आक्रोश है. हालांकि चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कर्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद व्यापारी अब आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
व्यापारियों का कहना है कि हमने चोरी के बारे में मंडी प्रशासन और पुलिस दोनों में शिकायत दर्ज करवा दी है. लेकिन अभी तक चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर पहले तो पैसे गहने और कीमती सामानों की चोरी करते थे. लेकिन जैसे ही सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. तब से चोरों का रुख सब्जियों की तरफ हो गया है. व्यापरियों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है की सीसीटीवी में कैद चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
व्यापारियों को हो रही आर्थिक हानि
बढ़ते हुए सब्जी को भाव में प्याज के भाव 60 से 70 रुपए किलो है, तो वहीं लहसुन के भाव 400 रू किलो है. इनकी चोरी होने से व्यापारियों को बहुत आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों ने कहा कि आखिर चोरों को पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही है ? साथ ही मंडी प्रशासन इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है.
जबकि सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि बीती रात को दौसा की सब्जी मंडी में रामनिवास राजेंद्र कुमार सैनी की दुकान का पीछे का गेट तोड़कर चोर ने लहसुन के तीन कट्टे पार कर लिए. सुबह दुकानदार आकर देखा तो पीछे का गेट टूटा हुआ था और जब माल संभाल तो तीन कट्टे लहसुन के गायब मिले.