
Rajasthan News: राजस्थान के फलौदी जिले में स्थित देचू कस्बा 16 महीने पहले एक नर कंकाल का सिर मिलने से चर्चाओं में आया था. पुलिस ने उस वक्त DNA जांच करवाई थी, जिसमें पता चला कि यह नर कंकाल चूरू निवासी नितेंद्र का है, जो जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उस वक्त मृतक के पिता ने अपहरण के बाद नितेंद्र की हत्या होने की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कराई थी. दिसंबर 2023 में शुरू हुए इस केस की जांच करते-करते पुलिस ममता मीणा और जयकरण मीणा तक पहुंच गई, और अप्रैल 2025 में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बीती शुक्रवार शाम दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पहले प्यार, फिर बेवफाई, अंत में मर्डर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ममता मीणा कुछ समय पहले जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती नितेंद्र राज से हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई. लेकिन इस प्रेम कहानी पर उस वक्त ब्रेक लग गया जब ममता को नागौर के एक सरकारी स्कूल में टीचर की पोस्टिंग मिल गई. इसके बाद ममता का अफेयर देचू के सरकारी स्कूल में पोस्टेड टीचर जयकरण से शुरू हो गया. ममता और जयकरण एक ही गांव के थे, इसीलिए उनकी पहले से ही जान पहचान थी, जो प्यार में बदल गई. इस दौरान जयकरण को नितेंद्र के बारे में पता चला, तो उसने ममता के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.

पुलिस ने आरोपी टीचर ममता और जयकरण को गिरफ्तार कर लिया है.
Photo Credit: NDTV Reporter
कुत्तों ने खोद निकाला था कंकाल का हिस्सा
इसी प्लान के चलते ममता ने कॉल करके नितेंद्र को जोधपुर बुलाया. नितेंद्र के जोधपुर पहुंचते ही ममता ने जयकरण के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया और फिर गाड़ी में डालकर दोनों उसे देचू ले आए. इसके बाद उसकी हत्या करके शव को जला दिया गया. लेकिन कुछ समय बाद कंकाल के एक हिस्से (सिर) को कुत्तों ने खोदकर बाहर निकाल दिया, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और जांच शुरू हुई. जांच के दौरान पुलिस को नितेंद्र का मोबाइल जैसलमेर जाने वाली बस में बराबद हुआ. उसमें लास्ट कॉल ममता के नंबर से थी. इसके बाद पुलिस ने ममता के कॉल रिकॉर्ड चेक कराए और अब जाकर ममता और उसके नए ब्वाॅयफ्रेंड जयकरण को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:- 'उसे चाहे टाइगर ही खा जाए...', रणथंभौर में अधिकारियों पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा; पूछा- आप मुझे नहीं जानते क्या?
ये VIDEO भी देखें