Rajasthan News: भाई दूज के दिन राजस्थान के डीग जिले के जनुथर थाने इलाके के गांव दांतलोटी में 13 माह के करीब उम्र के बच्चे की खौलते हुए दूध में गिर जाने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक बच्चे के दादा मनहोरी ने बताया कि 3 नवम्बर भाई दूज के दिन करीब सुबह 10:00 बजे सभी लोग घर के आंगन में थे और भाई दूज को लेकर तैयारी कर रहे थे.
खोया तैयार करने के लिए चूल्हे पर रखा था दूध
इस दौरान आगन में एक चूल्हे पर कढ़ाई में खोया तैयार करने के लिए दूध खोल रहा था. जहां 13 माह का मासूम कार्तिक खेलते हुए दूध की कढ़ाई के पास पहुंच जाता है और खोलते हुए दूध की कढ़ाई पर हाथ मार देता है, जहां कढ़ाई पलट जाती है और उसमें खौलता हुआ दूध मासूम कार्तिक के ऊपर आ गिरता है और वह पूरी तरह झुलस जाता है.
जयपुर ले जाते समय रास्ते में बच्चे ने तोड़ा दम
बच्चे को तुरंत कुम्हेर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. भरतपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए मासूम कार्तिक की हालत में सुधार न होने पर परिजन जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर गए. हालांकि, कार्तिक दौसा के पास रास्ते दमदम तोड़ दिया कार्तिक एक 3 साल का बड़ा भाई भी हैं और कार्तिक के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं.
यह भी पढ़ें-
Dengue Alert: अलवर में डेंगू का बढ़ रहा खतरा, जयपुर में इलाज के दौरान एक और युवक की मौत