तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की कथित ‘सनातन धर्म' विरोधी टिप्पणी के विरोध में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों और अन्य हस्तियों ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर 63 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा और सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में हस्ताक्षरकर्ताओं ने इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. ज्ञापन में उदयनिधि के बयान को राष्ट्रीय हित के लिए ख़तरनाक बताया गया है.
हाल ही में चेन्नई में ‘तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक और कलाकार संघ' की आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता ने कथित तौर पर ‘‘सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की थी'' और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उनका उन्मूलन कर देना चाहिए.
ग़ौरतलब है कि, तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना बीमारियों तक से कर दी थी. जिसका हर तरफ़ भारी विरोध हो रहा है.
यह भी पढ़ें - उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोले अर्जुन मेघवाल -" विपक्ष का काम सिर्फ सनातन धर्म के ख़िलाफ़ ज़हर उगलना "