विज्ञापन

Delhi Air Quality: ठंड की दस्तक और हवा में घुलने लगा जहर! दिल्ली में AQI 200 के करीब पहुंचा

Weather Update: दिल्ली का AQI 199 तक पहुंच गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी से महज दो अंक कम है. बीते दिन न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Delhi Air Quality: ठंड की दस्तक और हवा में घुलने लगा जहर! दिल्ली में AQI 200 के करीब पहुंचा
प्रतीकात्मक तस्वीर

AQI Delhi: मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ गया है. दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी से महज दो अंक कम है. राष्ट्रीय राजधानी में ‘खराब' एक्यूआई इससे पहले जून में दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है.

पराली जलाने की कई घटनाएं दर्ज 

दिल्ली में शनिवार शाम चार बजे एक्यूआई 199 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है और ‘खराब' श्रेणी से महज दो अंक कम है. दरअसल, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब' माना जाता है. निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार, परिवहन क्षेत्र दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदानकर्ता (कुल उत्सर्जन का 17.9 प्रतिशत) बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पंजाब में पराली जलाने की 14, हरियाणा में एक और पड़ोसी उत्तर प्रदेश-एनसीआर क्षेत्र में 42 घटनाएं दर्ज की गईं.

यह है मानक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लुढ़का पारा, तापमान में गिरावट के चलते ठंडी हुई रातें; प्रदेशवासियों को दिन में राहत


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close