विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

गरीब नवाज एक्सप्रेस का नाम बदलने की मांग तेज, हिंदू सेना ने रेल मंत्री को भेजा पत्र

रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन पत्र को मंत्रालय में 6 जून 2025 को रिसीव कर लिया गया है.

गरीब नवाज एक्सप्रेस का नाम बदलने की मांग तेज, हिंदू सेना ने रेल मंत्री को भेजा पत्र
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: अजमेर से बेंगलुरु जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस का नाम बदलने की मांग एक बार फिर सामने आई है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस ट्रेन का नाम बदलकर 'पृथ्वीराज एक्सप्रेस' रखने की मांग की है. गुप्ता ने अपने पत्र में कहा कि अजमेर का इतिहास महान हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा हुआ है और यह शहर उनकी राजधानी रहा है. ऐसे में यहां से चलने वाली प्रमुख ट्रेन को उनके नाम पर किया जाना चाहिए, जिससे राष्ट्र गौरव और ऐतिहासिक पहचान को बल मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

दरगाह के जगह मंदिर होने का दावा

विष्णु गुप्ता ने यह भी दावा किया है कि अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा कोर्ट में विचारधीन है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि पृथ्वीराज चौहान के कालखंड में इस स्थान पर संकट मोचन महादेव मंदिर हुआ करता था, जिसे बाद में तोड़कर दरगाह में परिवर्तित कर दिया गया.

'पृथ्वीराज एक्सप्रेस' नाम रखने की मांग 

गुप्ता ने यह भी कहा कि गरीब नवाज नाम का उपयोग करके एक खास मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने लिखा कि ट्रेन का नाम 'गरीब नवाज' रहने से जनता के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत होती हैं. हिंदू सेना का तर्क है कि ट्रेन का नाम बदलकर 'पृथ्वीराज एक्सप्रेस' किया जाना जनभावनाओं का सम्मान होगा और यह भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

रेल मंत्रालय से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

हिंदू सेना ने अपने पत्र में यह अपील की है कि सरकार जनआवाज़ का सम्मान करते हुए इस नाम परिवर्तन पर गंभीरता से विचार करे. फिलहाल रेलवे मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन पत्र को मंत्रालय में 6 जून 2025 को रिसीव कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में कैब चालकों की हड़ताल के बाद अब चक्काजाम की तैयारी, 5 सूत्रीय मांग पत्र पर अड़े ड्राइवर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close