Rajasthan SI Exam Paper Leak: राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले पेपर लीक (Paper Leak) का मुद्दा फिर से चर्चाओं में आ गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) समेत भाजपा के सभी नेता पेपर लीक के मामले पर कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कई बार दोहराया है कि पेपर लीक मामले में कोई कितना भी बड़ा हो, दोषी होगा तो कार्रवाई होगी. इस बीच SI Exam 2021 को रद्द किए जाने की मांग भी उठाई जा रही है. इस परीक्षा में हुई धांधली के मामले में SOG ने अभी तक दो दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कई बार दोहराया है कि पेपर लीक मामले में कोई कितना भी बड़ा हो, दोषी होगा तो कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई बार एसओजी की जांच की तारीफ भी की. और यह भी कहा कि परीक्षा अगर बड़े स्तर पर प्रभावित हुई होगी तो हम युवाओं के हित में निर्णय लेंगे.
कई ट्रेनी एसआई एसओजी की रडार पर
एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है. एसओजी पहले ही इस मामले में दो दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्र बता रहे हैं कि कई और ट्रेनी एसआई एसओजी की रडार पर हैं. इस भर्ती परीक्षा में कई तरह की अनियमितता सामने आई है. सोशल मीडिया पर भी कई बार भर्ती परीक्षा को रद्द कराने की मांग हुई है. चुनाव से पहले कुछ युवाओं ने भी सरकार से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग की है.
राजस्थान में युवा वोटरों के लिए पेपर लीक अहम मुद्दा है. विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. पार्टी को उसका फायदा भी मिला. इसलिए पार्टी लोकसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को चर्चा में रखना चाहती है.
युवा हित में लेंगे फैसलाः भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा हित में फैसला लेंगे. अभी जांच में बड़े नाम आना बाकी हैं. मुख्यमंत्री बोले -पिछली सरकार ने पूरे मामले में सिर्फ लीपापोती की है. अब असली जांच शुरू हुई है. जांच के दायरे में जो भी आएगा,कार्रवाई होगी. जांच पूरी होने दो,कोई बच जाए तो बताना. साथ ही सीएम ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है. गहलोत को युवाओं के भविष्य का सौदागर कहा है.
कब अपनी गलती मानकर माफी मांगेंगे गहलोत?
कहा-हमने एसओजी को फ्री हैंड दिया. पिछली सरकार में सिर्फ दिखावे के लिए जांच हुई. कार्रवाई करने से एजेंसियों को किसने और क्यों रोका? जांच में फ्री-हैंड का नतीजा प्रदेश देख रहा है. सीएम बोले-लेकिन गहलोत इस पर कब बोलेंगे? कब अपनी गलनी मानकर माफी मांगेंगे?
यह भी पढ़ें - राजस्थान में SOG का बड़ा एक्शन, फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह को पकड़ा, 7 यूर्निवसिटी की 50 डिग्रियां सहित कई मार्कशीट बरामद