विज्ञापन

जोधपुर संभाग को रेगिस्तानी अनुसूचित जनजाति विशेष क्षेत्र घोषित कर पृथक आरक्षण देने की मांग, सांसद ने CM भजनलाल को लिखा पत्र

भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जोधपुर संभाग को रेगिस्तानी अनुसूचित जनजाति विशेष क्षेत्र घोषित कर पृथक आरक्षण देने की मांग की है.

जोधपुर संभाग को रेगिस्तानी अनुसूचित जनजाति विशेष क्षेत्र घोषित कर पृथक आरक्षण देने की मांग, सांसद ने CM भजनलाल को लिखा पत्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा.

Desert Scheduled Tribe Special Area: बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में रहने वाली अनुसूचित जनजातियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही जोधपुर संभाग को DTSA (रेगिस्तानी अनुसूचित जनजाति विशेष क्षेत्र) घोषित कर प्रथक आरक्षण देने की मांग को पूरा करने की पैरवी की है. 

भारत आदिवासी पार्टी से सांसद राजकुमार रोत ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के रेगिस्तानी जिलों में रहने वाले भील समूह के द्वारा उनको अवगत कराया है कि यहां के भीलों को सरकारी योजनाओं / सरकारी नौकरियों में अनुपातिक भागीदारी नहीं मिल रही है. भील समुदाय शिक्षा व आर्थिक रूप से अन्यंत पिछड़ा होने के बावजूद भी राष्ट्रहित, एकता सुरक्षा एवं भारत की सभ्यता व संस्कृति का अतुलनीय रक्षक है.

भील समुदाय लंबे समय से कर रहे  DTSA की मांग

इस सन्दर्भ में जोधपुर व पाली संभाग के भील समुदाय पिछले कई वर्षों से DTSA की मांग कर रहे हैं, इसमें जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, सांचौर, सिरोही व पाली क्षेत्र के भील समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने व उनके उत्थान के लिए DTSA क्षेत्र घोषित कर अलग क्षेत्रीय आरक्षण व्यवस्था लागु करने की आवश्यकता है.

पाली व जोधपुर संभाग के लिए  DTSA की मांग

बांसवाड़ा सांसद ने पत्र में आगे लिखा कि क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को देखते हुए  रेगिस्तानी भील समाज के हितों को मद्दे नज़र रखते हुए पाली व जोधपुर संभाग को DTSA (रेगिस्तानी अनुसूचित जनजाति विशेष क्षेत्र) घोषित कर प्रथक आरक्षण, एवं समस्त सरकारी योजना का लाभ देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और पारिवारिक पेंशन बढ़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान में लगेंगे 608 पावर प्लांट, किसानों को अब मिलेगी दिन में भी बिजली ; CM ने किया ऐलान 
जोधपुर संभाग को रेगिस्तानी अनुसूचित जनजाति विशेष क्षेत्र घोषित कर पृथक आरक्षण देने की मांग, सांसद ने CM भजनलाल को लिखा पत्र
Sriganganagar: Fake ghee made in Mahadev Industries, 400 liters of Fake ghee seized in health department raid
Next Article
श्रीगंगानगरः महादेव इंडस्ट्रीज में बन रहा था नकली घी, स्वास्थ्य विभाग की रेड में 400 लीटर मिलावटी घी जब्त
Close