
Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कबड्डी खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तीन खिलाड़ियों ने डिप्टी सीएम को पकड़ा तो उन्होंने तीनों को आउट कर दिया. यूजर Rajasthanwalla ने लिखा,
"वाह प्रेमजी छैल कबड्डी कबड्डी कबड्डी ..."
यूजर ने किया कमेंट
यूजर @VikashPoswalASP ने लिखा, "कबड्डी को अच्छी खेलते हैं. लेकिन, राजनीतिक कबड्डी कैसे खेलते हैं? यह मायने रखता है." @BrendPilot ने लिखा, "ये तो बड़े खिलाड़ी तभी हो गए जब दूदू के पहलवान को पटखनी दे दी." @SabPublic74156 लिखते हैं, "जिसने पहली बार पकड़ा वो तो खिलाड़ी ही नहीं था. उप मुख्यमंत्री एक बार कबड्डी भी बोल देते तो भी 2 पॉइंट तो रेफ़री दे ही देता." @JoswalKamlesh ने लिखा, "पकड़ से बाहर नेताजी." @Annu_vishnoi29, "आज कल खेलों में भी राजनीति हो रही है, अब क्या होगा हे भगवान!"
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा कब्बडी के बड़े खिलाड़ी की तरह मैदान में उतरे और देखिए कैसे 3 खिलाड़ियों को आउट कर दिया ..!! pic.twitter.com/dS7qpnx9Mh
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) September 18, 2024
दूदू विधानसभा से विधायक हैं प्रेम चंद बैरवा
प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा से भाजपा की टिकट पर विधायक निवार्चित हुए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर 35 हजार से अधिक वोटों से हराया. साल 2018 के चुनाव में प्रेम चंद बैरवा को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा ने उन्हें राजस्थान का डिप्टी सीएम नामित किया.