Kota Suicide Horror: राजस्थान का कोटा शहर जहां बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मां-बाप अपने बच्चों को छोड़ जाते हैं, लेकिन पिछले तीन में कोटा में एक के बाद एक हुए आत्महत्यों की खबरों ने कोटा में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का भरोसा हिला दिया है. 48 घंटे के अंदर कोटा में 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली, जिससे कोटा प्रशासन भी हलकान है.
एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था धौलुपर का भरत
कोटा में एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहे भरत राज सिंह ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या ली. भरत की सुसाइड की खबर सुनकर मंगलवार रात ही परिजन कोटा पहुंच गए. पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन से बुधवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान परिजनों ने जिला प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.
दिव्यांग पिता को कोटा जिला प्रशासन ने सौंपा बेटे का शव
जवाहर नगर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक भरत ने मंगलवार सुबह 11 बजे हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फंदे से उतारकर MBS अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा.
प्रथम दृष्टिया हॉस्टल फैन में नहीं था एंटी हैंगिंग डिवाइस
गौरतलब है कोटा में रहकर कंप्टीशन की तैयारी कर रहे बच्चों को सुसाइड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी हॉस्टल के कमरों के सीलिंग फैन में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने की कवायद शुरू की थी, लेकिन तलवंडी इलाके के जिस हॉस्टल में छात्र रह रहा था, उस कमरे में प्रथम दृश्ट्या कोई डिवाइस नहीं लगा था, जबकि यह अनिवार्य था.
फ्रेंड का दावा, डिप्रेशन में नहीं था मृतक छात्र भरत
हॉस्टल में साथ रहने वाले भाजे रोहित ने कहा कि मामा डिप्रेशन में नहीं थे. उसने बताया कि 'सुबह तक सब ठीक था. वह बाजार हेयर कट कराने चला गया और वापस आकर देखा तो मामा पंखे पर लटके हुए थे. नब्ज चेक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. रोहित के मुताबिक भरत को घर की तरफ से भी कोई प्रेशर नहीं था. उसकी पापा से डेली बातें होती थीं.'
कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था छात्र
धौलपुर निवासी भरत कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. भरत का नीट परीक्षा में तीसरा अटेम्प्ट था. मृतक के साथ उसका भांजा रोहित भी नीट की तैयारी कर रहा था. भरत के हॉस्टल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था, जिसमे मृतक ने सॉरी पापा,स मैं इस साल भी नहीं कर पाया'