
BL Kushwaha Jail: धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा समेत पांच आरोपियों को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा कोर्ट ने ठगी के मामले में 7 साल की सजा है. 2.67 करोड़ की ठगी के इस मामले में धौलपुर के पूर्व विधायक को मुख्य आरोपी माना है. मालूम हो कि हत्या मामले में भरतपुर के जेवर जेल से कुछ दिनों पहले ही बीएल कुशवाहा 8 साल बाद रिहा हुए थे. बीएल कुशवाहा की पत्नी शोभारानी कुशवाहा इस समय धौलपुर की विधायक हैं. कोर्ट के इस फैसले से बीएल कुशवाहा नई मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं.
मामले के चार आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
दरअसल छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक चिटफंड ठगी के मामले में धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक बनवारी लाल कुशवाहा और उनके चार साथी आरोपियों को 7 साल की सजा सुनाई गई है. मामले में आरोपी बनवारी लाल कुशवाहा को कंपनी हेड मुख्य आरोपी माना गया है. इसके अलावा शिवराम कुशवाहा, बाल किशन कुशवाहा, जितेंद्र कुमार और विजेंद्र पाल सिंह के खिलाफ भी चांपा थाने में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ये चारों आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
पांच साल में पैसा दोगुना करने का दिया था लालच
जांजगीर चांपा जिले के जिला अभियोजन अधिकारी नंद कुमार पटेल ने बताया कि राजस्थान की चिटफंड कंपनी गरिमा होम रियल स्टेट एंड एलाइड कंपनी ने जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर के लायंस चौक पर अपना दफ्तर खोला था. कंपनी ने एजेंट के माध्यम से स्थानीय लोगों से पैसा जमा कराकर उन्हें पांच साल में उनकी रकम दोगुना करने का झांसा दिया.
2 करोड़ 67 लाख 48 हजार 374 रुपए ठगे
इस तरह से कंपनी ने करीब 2 करोड़ 67 लाख 48 हजार 374 रुपए ठग लिए. जब निवेशक कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो दफ्तर बंद पाया गया. कंपनी का कार्यालय नहीं खुलने पर निवेशकों को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने बताया इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित निवेशक दिलचंद देवांगन ने चांपा थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी बनवारी लाल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. बाकी चार आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.
प्रोडक्शन वारंट पर ले गई थी पुलिस
ठगी का मुकदमा दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस बीएल कुशवाह को पूर्व में धौलपुर जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई थी. घटना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूछताछ भी की थी. अब मामले में जांजगीर-चांपा कोर्ट ने बीएल कुशवाहा समेत पांच आरोपियों को ठगी का दोषी माना है. और 7 साल की सजा सुनाई है.
वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा के हैं पति
बीएल कुशवाह वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति हैं. धौलपुर जिले के चर्चित नरेश हत्याकांड मामले में षड्यंत्र का दोषी मानते हुए इनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हाल ही में बीएल कुशवाह सेवर जेल से छूटकर बाहर आए हैं. लेकिन 7 साल की सजा छत्तीसगढ़ में सुनाये जाने के बाद फिर से एक बार उनके लिए मुश्किल बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें - 8 साल बाद जेल से छूटे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा, भरतपुर से धौलपुर तक जगह-जगह स्वागत