
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 16 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा के गर्भवती होने की खबर ने सभी को चौंका दिया. यह मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए. अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मनियां थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की गर्भवती अवस्था में अस्पताल पहुंची है. सूचना पर पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए. इसके आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. जांच मनियां सर्किल ऑफिसर राजेश शर्मा कर रहे हैं.
पीड़िता के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के भाई ने बताया कि मनियां कस्बे के दो लड़कों ने उसकी नाबालिग बहन को जबरन अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. यह घटना करीब चार महीने पहले की है. पीड़िता के भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
पुलिस की सख्त कार्रवाई का वादा
थाना प्रभारी मीणा ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मौके का मुआयना किया जा चुका है और पीड़िता का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: 'घर का भेदी, लंका ढाए', बाड़मेर डकैती में शक की सुई अपनों पर घूमी, SP ने किया SIT का गठन