विज्ञापन

Dholpur News: अस्पताल में 6 माह के बच्चे को छोड़ कर फरार हो गई मां, रातभर तलाश करती रही पुलिस 

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामलाल जाट के अनुसार, अस्पताल के शिशु वार्ड में एक महिला अपने बेटे का इलाज करवा रही थी. उसने अपने बच्चे को पास के दूसरे बेड पर मौजूद महिला विमलेश को यह कहकर सौंप दिया कि वह गर्म पानी लेने जा रही है, उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.

Dholpur News: अस्पताल में 6 माह के बच्चे को छोड़ कर फरार हो गई मां, रातभर तलाश करती रही पुलिस 

धौलपुर के जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान में शनिवार रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक मां अपने 6 महीने के बच्चे को छोड़कर फरार हो गई. इस घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बच्चे को संरक्षण में लेकर तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया. बच्चे की मां की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस रातभर जुटी रही.

गर्म पानी लाने का बोलकर गई, फिर नहीं लौटी 

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामलाल जाट के अनुसार, अस्पताल के शिशु वार्ड में एक महिला अपने बेटे का इलाज करवा रही थी. अपने बच्चे को पास के दूसरे बेड पर मौजूद एक महिला विमलेश को यह कहकर सौंप दिया कि वह गर्म पानी लेने जा रही है. लेकिन वह वापस नहीं लौटी. दो घंटे तक उसके लौटने का इंतजार किया गया, लेकिन जब वह नहीं आई, तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तुरंत कोतवाली पुलिस, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन को मामले की सूचना दी.

बाल कल्याण समिति ने लिया संरक्षण में 

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मधु शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. बच्चे का तत्काल इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को दौरे आ रहे हैं और उसकी स्थिति गंभीर है, जिसके कारण उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. मधु शर्मा ने बताया कि बच्चे की देखभाल के लिए एक आया नियुक्त की गई है. बच्चे की स्थिति सामान्य होने पर उसे शिशु गृह में स्थानांतरित किया जाएगा. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

पुलिस कर रही महिला की तलाश 

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी. थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी की है लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस टीम महिला का पता लगाने और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने में लगी हुई है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close