
Rajasthan News: धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. गांव के समीप बह रही पार्वती नदी में पशु चराने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दीपावली के त्यौहार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव निवासी कर्ण (15) पुत्र नरेश नाई और पुष्पेंद्र (18) पुत्र मवाशी लाल अपने तीन साथियों के साथ पशु चराने गए थे.
इसी दौरान नदी किनारे कर्ण का पैर फिसल गया और वह पानी में गिरकर डूबने लगा. उसे बचाने के लिए पुष्पेंद्र भी नदी में उतर गया, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया. साथ गए अन्य तीन बालक घबराकर गांव की ओर भागे और लोगों को घटना की सूचना दी.
ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला
सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह और एएसआई योगेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकालकर बसई नवाब हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. सरपंच प्रतिनिधि शुभम कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई में होशियार थे.
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ
कर्ण कक्षा दसवीं में पढ़ रहा था और अपने पिता की दो संतान में छोटा था. वहीं पुष्पेंद्र अपने पिता मवाशी लाल नाई की तीन संतान में बीच का बेटा था. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और अब घर में छोटा भाई ही बचा है.दीपावली के मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र ने बताया दोनों डेड बॉडी का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज की है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- अंता से प्रमोद भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने भी भरा कांग्रेस से नामांकन, जानिये क्या है मामला ?