
Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें महाराजपुरा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया.
परिजनों में छाया मातम
बरेलपुरा गांव के निवासी मोहन प्रकाश पुत्र दौलत राम और ओमकार पुत्र उदयभान सिंह, जो चचेरे भाई थे, घरेलू सामान की खरीदारी के लिए धौलपुर शहर जा रहे थे. महाराजपुरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, ट्रैक्टर-ट्राली चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों में रोष
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. यह हादसा क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की समस्या को उजागर करता है. इस दुर्घटना ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है.
पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटा है. ऐसे हादसे ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर करते हैं.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर माता का दर्शन करने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, पति-पत्नी और बेटे की मौत