विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

बजरी माफियाओं के खिलाफ धौलपुर में एक्शन, करीब 5000 ट्रॉली बजरी स्टॉक जब्त, भारी तादात में मशीनरी पकड़ी

पुलिस के पहुंचने से पूर्व बजरी माफिया को भनक लग गई. बजरी माफिया चंबल नदी के आसपास जंगल में कूद कर फरार हो गए हैं.

बजरी माफियाओं के खिलाफ धौलपुर में एक्शन, करीब 5000 ट्रॉली बजरी स्टॉक जब्त, भारी तादात में मशीनरी पकड़ी
धौलपुर पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बड़ा पुरा गांव में चंबल नदी के पास शुक्रवार को पुलिस ने बजरी माफियाओं के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान करीब 5000 ट्रॉली बजरी स्टॉक को जब्त कर बुलडोजर से खुर्द बुर्द करने की कार्रवाई की. 

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई

कोतवाली पुलिस थाने के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया, 'आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा पूरा गांव में चंबल नदी के नजदीक माफियाओं द्वारा बजरी का भंडारण किया जा रहा है.'

सप्लाई से पहले जब्त किया बजरी भंडारण

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. करीब 5000 ट्रॉली बजरी माफियाओं ने भंडारण किया था, जिसे बरसात के सीजन में सप्लाई किया जाना था. लेकिन समय रहते पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कई बुलडोजर मशीन के सहयोग से चंबल बजरी को खुर्दबुर्द किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी तादाद में मशीनरी भी जब्त की है. उन्होंने बताया आसपास के गांव में भी बजरी माफियाओं ने भंडारण किया है, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. देर रात तक पुलिस एवं सभी विभागों की कार्रवाई जारी रहेगी.'

आरोपियों में मचा हड़कंप

पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस के पहुंचने से पूर्व बजरी माफिया को भनक लग गई. बजरी माफिया चंबल नदी के आसपास जंगल में कूद कर फरार हो गए हैं. आरोपियों को पुलिस पकड़ने के प्रयास कर रही है. उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- 'तलवार से ज़्यादा गंभीर होता है कलम का घाव', NDTV के कार्यक्रम में बोले पूर्व आर्मी चीफ़ जनरल नरवणे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close