विज्ञापन

Dholpur: बढ़ती गर्मी से 2 दिन में पीली पड़ी गेहूं की फसल, किसानों ने शुरू की कटाई; उत्पादन में 30-40% गिरावट की आशंका

Heavy Damage to Rabi Crops: किसानों का कहना है कि खरीफ फसल बाढ़ में बर्बाद हो गई थी, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. अब रबी फसल भी प्रभावित हो रही है, जिससे उनके लिए आर्थिक संकट और बढ़ गया है.

Dholpur: बढ़ती गर्मी से 2 दिन में पीली पड़ी गेहूं की फसल, किसानों ने शुरू की कटाई; उत्पादन में 30-40% गिरावट की आशंका
मौसम में बदलाव के कारण रबी की फसल पर संकट खड़ा हो गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बदले मौसम के मिजाज ने रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. पहले ओलावृष्टि और बाढ़ से खरीफ फसल प्रभावित हुई थी, और अब असमय बारिश और तेज तापमान ने गेहूं की फसल पर बुरा असर डाला है. किसानों की उम्मीदें रबी फसल से जुड़ी थीं, लेकिन हालिया मौसम परिवर्तन के कारण उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं.

उत्पादन में 30-40% की गिरावट

इस समय गेहूं की कटाई का दौर चल रहा है, लेकिन किसानों का कहना है कि उत्पादन में 30 से 40% तक की गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआत में फसल की स्थिति ठीक थी, लेकिन सर्दियों के दौरान घना कोहरा और पाला आने से सरसों, गेहूं, मटर, चना और आलू की फसलों को नुकसान पहुंचा. सरसों और आलू की कटाई पहले ही हो चुकी है, जिनमें भी उत्पादन कम रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

प्रति बीघा पर 500 रुपये का मुनाफा

किसानों के अनुसार, हाल ही में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश के कारण गेहूं की फसल खेतों में गिर गई, जिससे उसकी गुणवत्ता और उत्पादन दोनों पर असर पड़ा है. एक बीघा में खेती की कुल लागत करीब ₹25,000 बैठ रही है, लेकिन प्रति बीघा औसत उत्पादन केवल ₹25,500 का हो रहा है. यानी किसानों को मात्र ₹500 प्रति बीघा का मामूली मुनाफा मिल रहा है, जो उनके श्रम और निवेश के हिसाब से घाटे का सौदा साबित हो रहा है.

सरकार से की मुआवजे की मांग

किसानों का कहना है कि खरीफ फसल बाढ़ में बर्बाद हो गई थी, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. अब रबी फसल भी प्रभावित हो रही है, जिससे उनके लिए आर्थिक संकट और बढ़ गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि फसल का सर्वे कर उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाए, अन्यथा उनके परिवारों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- सस्ता हुआ हवाई जहाज का सफर, अब मात्र इतने रुपये मिलेगा जयपुर-बीकानेर का फ्लाइट टिकट

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close