विज्ञापन

Rajasthan: कुत्‍तों ने पांच साल बच्‍चे को नोच डाला, बच्‍चा लहूलुहान

Rajasthan: अलवर खैरथल में फिर से आवारा कुत्तों ने एक पांच साल के बच्चे को नोच डाला. खैरथल क्षेत्र की 20 दिनों में यह छोटी घटना सामने आई है, जिसने बच्चे पर हमला किया गया है. खैरथल की भागु की ढाणी में कुत्तों ने पांच साल के बालक को नोच डाला और शरीर में जगह जगह से लहूलुहान कर दिया. 

Rajasthan: कुत्‍तों ने पांच साल बच्‍चे को नोच डाला, बच्‍चा लहूलुहान
अलवर में कुत्‍ते ने बच्‍चे को नोच डाला.

Dog Attack:  कुत्तों ने बालक को इस कदर नोचा की बालक का पूरा शरीर जख्मी कर दिया. बालक के एक हाथ को बेरहमी से कुत्तों ने चबाया और हाथ का आधा हिस्सा गायब कर दिया.बच्चे के हांथ-पांव और स‍िर में गंभीर चोट आई है. बालक को खैरथल अस्पताल से जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

छोटे बालकों को बना रहे अपना श‍िकार 

बालक के परिजन का आरोप है कि प्रशासन इन कुत्तों को पकड़ नहीं पा रहा है. कुत्ते आए दिन छोटे बालकों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसी क्षेत्र में अब तक कुत्तों ने चार बालकों को काटा, जिसमें एक 7 वर्षीय बालिका की पहले मौत हो चुकी है.इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा और भय फैल गया है तथा कई लोगों ने कुत्तों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

अलवार में इकराना को कुत्‍तों ने नोच डाला था 

अलवर में कुछ द‍िन पहले इकराना नाम की लड़की पांच अन्य बच्चों और अपने दादा के साथ खेत में गई थी. दादा बच्चों को खेत में ही रहने की हिदायत देकर बाजार चले गए. शाम को जब बच्चे घर लौट रहे थे, तो 6-7 आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. सभी कुत्तों ने इकराना को निशाना बनाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और खून से लथपथ हो गई. आस-पास काम कर रहे किसानों ने इकराना की तेज चीखें सुनीं और उसे बचाने के लिए दौड़े. उन्होंने उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में डाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए.

अस्‍पताल में इकराना की हो गई थी मौत 

एक अधिकारी ने बताया कि घायल लड़की को इलाज के लिए ले जाते समय भी आवारा कुत्ते काफी दूर तक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे दौड़ते रहे. अधिकारी ने बताया कि इकराना की अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी. गांव वालों का दावा है कि इकराना की मौत के लिए जिम्मेदार आवारा कुत्ते पहले भी कई जानवरों पर हमला कर चुके हैं और बेहद आक्रामक माने जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद ने अधिकारियों से बार-बार शिकायत की है, लेकिन कुत्तों को पकड़ने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: मां ने 6 महीने के मासूम बेटे को रेलवे स्‍टेशन पर लावार‍िस छोड़ा, हाथ में थी च‍िट्ठी; ज‍िसे पढ़कर हो जाएंगे भावुक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close