विज्ञापन

Khatushyamji: पुलिस आई तो अपने ही घर की वृद्ध महिला को चलते ट्रैक्टर के सामने डाला, हुए गिरफ्तार

खाटूश्यामजी के लामियां गांव में SDM के आदेश पर पीड़ित पक्ष के किसान के खेत में बुवाई का काम करवाया जाना था लेकिन विरोधी पक्ष ने हंगामा कर दिया.

Khatushyamji: पुलिस आई तो अपने ही घर की वृद्ध महिला को चलते ट्रैक्टर के सामने डाला, हुए गिरफ्तार
पुलिस को धमकाने के लिए विरोधियों ने वृद्ध महिला को चलते ट्रैक्टर के सामने डाल दिया

Rajasthan: सीकर जिले में खाटूश्यामजी के एक गांव में एक जमीन विवाद के दौरान एक अजीब स्थिति पैदा हो गई. खाटूश्याम के लामियां गांव में दो पक्षों के बीच खेती की जमीन का विवाद था. इस विवाद में SDM ने एक पक्ष के खेत में बुवाई की अनुमति दे दी. इसके लिए आज 14 अगस्त को पुलिस और प्रशासन के दल के साथ बुवाई का काम शुरू किया जाना था. लेकिन इस दौरान विरोधी पक्ष ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन को रोकने की कोशिश की. उन्होंने एक वृद्ध महिला को चलते ट्रैक्टर के सामने भी डाल दिया. 

बुवाई करवाने लिए पहुंची थी पुलिस

खाटूश्यामजी के लामियां गांव में SDM के आदेश पर पीड़ित पक्ष के किसान गणपत वर्मा के खेत में बुवाई का काम करवाया जाना था. इसके लिए नायब तहसीलदार और उनके सहयोगी पुलिस के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद खेतों में ट्रैक्टर चलवाया गया. लेकिन तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का विरोध करना शुरू कर दिया और वो आक्रामक हो गए. उन्होंने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की.

वृद्ध महिला को बनाया ढाल

विरोधियों ने पुलिस प्रशासन को डराने के लिए स्वयं को नुकसान पहुंचाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी. धमकी देते हुए उन्होंने एक वृद्ध महिला को अपने घर से निकाला और उसे चलते ट्रैक्टर के सामने डाल दिया और कहा कि अगर उसने आत्महत्या कर ली तो उसकी मौत के बाद वो हत्या का मुकदमा करेंगे. 

उनकी इस हरकत के बाद पुलिस ने तत्काल 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने 4 पुरुषों और 2 महिलाओं के ऊपर हत्या के मुकदमे की धमकी देकर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया. इन सभी लोगों को भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

मौके पर मौजूद खाटूश्याम थाने के एसएचओ कैलाश यादव ने बताया कि इस मामले में शांति भंग करने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-: Video: 60 साल की बुजुर्ग मह‍िला की छड़ी से डरकर भाग गया बदमाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close