विज्ञापन
Story ProgressBack

पहले दुनिया पर बोझ था भारत, लेकिन आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है: जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, हमने उन लोगों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने सदियों तक देश पर राज किया और आने वाले दो-तीन साल में निश्चित रूप से हम जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़े देंगे, हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेंगे.

Read Time: 3 min
पहले दुनिया पर बोझ था भारत, लेकिन आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है: जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)
जयपुर:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत ‘पांच कमजोर' अर्थव्यवस्थाओं में से एक था, लेकिन आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उपराष्ट्रति कल जयपुर दौरे पर थे और आरएसएस विचारक दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर धानक्या में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही.

''2014 के पहले भारत की गिनती कमजोर 5 देशों में होती थी, दुनिया के वह 5 देश जो दुनिया पर बोझ बने थे, उनमें भारत का नाम था. आज हम नीचे के पांच देशों की सूची से निकलकर शीर्ष के पांच देशों के समूह में पहुंच गए हैं और भारत ने कनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस को पीछे छोड़ा दिया है.''

उपराष्ट्रपति ने कहा, वर्तमान में भारत निवेश और अवसर का पसंदीदा स्थान है. उन्होंने कहा कि विदेशी उत्पादों के स्थान पर स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचारों को पढ़ने पर समझ में आता है कि परिवर्तन केवल सत्ता के बल पर नहीं बल्कि समाज के बल पर होता है.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, हमने उन लोगों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने सदियों तक देश पर राज किया और आने वाले दो-तीन साल में निश्चित रूप से हम जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़े देंगे, हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेंगे.

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय के साथ राष्ट्रवाद को अपनाने की संकल्पना दी. उन्होंने आगे कहा कि उनका ‘अंत्योदय' का विचार लोक कल्याण का प्रमुख आधार है और राज्य सरकार इस विचार को योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों में समाहित करते हुए आमजन का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी.

सीएम भजनलाल शर्मा के आवास पर रात्रिभोज के लिए पहुंचे उपराष्ट्रपति

सीएम भजनलाल शर्मा के आवास पर रात्रिभोज के लिए पहुंचे उपराष्ट्रपति

सीएम के विशेष आमंत्रण पर रात्रिभोज में हुए शामिल उपराष्ट्रपति 

सीएम भजनलाल शर्मा के विशेष आमंत्रण पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को मुख्यमंत्री आवास (ओटीएस) पर रात्रिभोज में भी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की धर्मपत्नी गीता शर्मा भी उपस्थित रही. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को राम मन्दिर की प्रतिकृति एवं शॉल भी भेंट किया.

ये भी पढ़ें-इशारों- इशारों में उपराष्ट्रपति ने साधा निशाना, बोले, देश में कुछ लोगों का हाजमा खराब है, उन पर रिसर्च होना चाहिए  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close