Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में चुनावी तारीखों का ऐलान किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है. इस बार चुनाव 7 चरणों में होगी. अलग-अलग चरणों में अलग-अलग राज्यों में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता की घोषणा हो गई. यहां देखें लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल.
लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल (Lok Sabha Election 2024 Date)
फेज 1- 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामों की वापसी 30 मार्च तक की जा सकेगी. 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. बिहार में लास्ट डेट विद़ड्रॉल 2 अप्रैल को होगी. यहां त्योहार के कारण बदलाव किया गया है. पहले फेज में नार्थ ईस्ट के कई राज्यों के साथ-साथ तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित 21 राज्यों में चुनाव होगा. फेज -1 में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
फेज 2- 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी. फेज 2 में नार्थ ईस्ट, तमिलनाडु, राजस्थान में लोकसभा चुनाव कंप्लीट हो जाएगा. फेज-2 में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
फेज 3- 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 7 मई को वोटिंग होगी. फेज 3 में 12 राज्यों की कुल 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
फेज 4- लोकसभा चुनाव 2024 के फेज 4 में 13 मई को वोटिंग होगी. फेज-4 में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
फेज 5- फेज 5 की वोटिंग 20 मई को होगी. इस फेज में 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
फेज 6- लोकसभा चुनाव फेज 6 की वोटिंग 25 मई को होगी. इसमें 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
फेज 7- लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातेवें फेज की वोटिंग एक जून को होगी. इसमें 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
4 जून को वोटों की गिनती
चार जून को पूरे देश में वोटों की गिनती होगी.
यूपी, बिहार और बंगाल में सभी सातों चरणों में वोटिंग
शनिवार को जारी चुनाव की तारीखों में खास बात यह यूपी, बिहार और बंगाल में सभी सातों चरणों में वोटिंग होनी है. यूपी में लोकसभा की 80 तो बिहार में 40 सीटें है. कहा जाता है दिल्ली का रास्ता यूपी बिहार से होकर निकलता है. यदि इसमें बंगाल को जोड़ दें तो संख्या बल और बढ़ जाती है. इन तीनों राज्यों में भाजपा को कांग्रेस के साथ-साथ अन्य स्थानीय विपक्षी दलों से चुनौती मिल रही है. ऐसे में इन तीनों राज्यों में सभी सातों चरणों में वोटिंग रखी गई है.
विज्ञान भवन में चुनाव आयुक्त ने पीसी में किया तारीखों का ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ-साथ नवनियुक्त दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें बताया गया दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर है. हम इस चुनाव की तैयारी दो साल से कर रहे थे. 97 करोड़ वोटर इस चुनाव में अपना मतदान करेंगे. बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है.
लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे
चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
Watch LIVE : Press Conference by Election Commission today to announce schedule for #GeneralElection2024 & some State Assemblies
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 16, 2024
Time : 3 pm onwardshttps://t.co/1KQwGPyoT1
2019 में 7 तो 2014 में 9 चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2014 and 2019 Date)
उल्लेखनीय हो कि 2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था. लोकसभा चुनाव 2019 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में संपन्न हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव 9 चरणों में हुए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे. इन दोनों चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल की थी. अब देखना है कि 2024 के चुनाव में लोग किसे अपना जममत सौंपते हैं.
यह भी पढ़ें -
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनावः राजस्थान की 8 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के मुकाबले की तस्वीर साफ, देखें किसमें कितना दम