
Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील की हकीकत तब सामने आई जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चों से सीधा सवाल पूछ लिया. स्कूल के उद्घाटन समारोह में बच्चों ने खुलासा किया कि उन्हें खाने में सिर्फ दाल दी जाती है, सब्जी का नामोनिशान नहीं. इस बात ने स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए.
बच्चों ने खोली पोल
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बच्चों से मिड-डे मील के बारे में पूछा. पहले तो बच्चे चुप रहे, लेकिन दोबारा सवाल करने पर उन्होंने सच बता दिया. बच्चों ने कहा कि उन्हें सिर्फ दाल परोसी जाती है, सब्जी कभी नहीं मिलती. इस दौरान कुछ शिक्षकों और कार्यक्रम संचालक ने बच्चों को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन बच्चे डरे नहीं और सच बोल गए.
मंत्री का सख्त रुख
बच्चों की बात सुनकर शिक्षा मंत्री भड़क गए. उन्होंने मंच से ही साफ कहा, "सरकार हर बच्चे के लिए सब्जी का पैसा देती है. फिर भी अगर बच्चों को सब्जी नहीं मिल रही तो यह गलत है." उन्होंने तुरंत इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मंत्री ने यह भी साफ किया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्वदेशी अपनाने की अपील
इसी समारोह में मंत्री ने बच्चों और शिक्षकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में विदेशी सामान का इस्तेमाल न हो. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसे अपनी जेब से इसकी कीमत चुकानी होगी. बच्चों से हाथ उठवाकर उन्होंने स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलवाया.
पहले भी सामने आई थी खामियां
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री पहले भी अपने औचक निरीक्षणों में मिड-डे मील योजना की कमियां पकड़ चुके हैं. इस बार बच्चों की हिम्मत ने एक बार फिर स्कूलों की खस्ता व्यवस्था को उजागर कर दिया. यह मामला अब जोधपुर में चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्रिंसिपल ट्रांसफर का बच्चे कर रहे जमकर विरोध, दौसा में स्कूलों पर लगाए ताले
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.