
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं की जांच के लिए कोटा शहर और ग्रामीण इलाकों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों में बेतरतीब व्यवस्था और शिक्षकों की लापरवाही देखकर वे आगबबूला हो गए. ब्रजराजपुरा के एक सरकारी स्कूल में निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिससे शिक्षा विभाग की पोल खुल गई.
स्कूलों में अव्यवस्था का आलम
मंत्री के दौरे के दौरान ब्रजराजपुरा के सरकारी स्कूल में कई शिक्षक अनुपस्थित मिले. एक शिक्षक तो स्कूल में मोबाइल चलाते पकड़ा गया. मंत्री के काफिले को देखते ही स्कूल में हड़कंप मच गया और कर्मचारी व्यवस्था सुधारने में जुट गए. गुस्साए मदन दिलावर ने तुरंत शिक्षक का मोबाइल जब्त कर लिया और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
साफ-सफाई पर जताई नाराजगी
मंत्री ने स्कूलों में साफ-सफाई की स्थिति को भी खराब पाया. महावीर नगर के एक सरकारी स्कूल में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई. स्कूलों में रखे रजिस्टरों की जांच की तो उपस्थिति, पीटीएम और अन्य रोजमर्रा के रिकॉर्ड अधूरे मिले. स्कूल प्राचार्य से पौधारोपण के बारे में पूछने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश
मदन दिलावर ने स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाने और पौधरोपण को बढ़ावा देने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों की डायरियां तक व्यवस्थित रखने में लापरवाही पर फटकार लगाई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर तलब किया गया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा गया.
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग
मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्कूलों को बच्चों के भविष्य का आधार बताते हुए शिक्षकों से जिम्मेदारी से काम करने की अपील की.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में दवा विक्रेताओं की सरकार को धमकी, RGHS का 880 करोड़ बकाया दो नहीं तो करेंगे हड़ताल