नेपाली नौकरों की ईमानदारी की चर्चा लंबे समय से रही है. कहा जाता था कि नेपाली नौकर अपने परिवार के लोगों से भी ज्यादा भरोसे के काबिल होते हैं. लेकिन अब यह मान्यता बदलती नजर आ रही है. बीते कुछ सालों में भारत के अलग-अलग शहरों में नेपाली नौकरों ने चोरी और लूट की ऐसी-ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है कि लोग अब इन्हें नौकरी पर रखने से पहले सौ बार सोचने को विवश हो रहे हैं. हालांकि अभी भी कई नेपाली नौकर पूरी ईमानदारी से अपना काम करते हैं. लेकिन इन्हीं के साथ वाले कुछ नौकरों के करतूत के कारण पूरी कौम पर सवाल उठ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र से सामने आई. यहां बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये के जेवरात एवं सात लाख रुपये नकदी लूटने की शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस ने बताया एक नौकरानी ने दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात देवी नगर निवासी बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी (75) के घर पर हुई है. लूट की वारदात को कुछ दिन पहले काम पर रखी नौकरानी सावित्री ने अपने दो अन्य साथियों की मदद अंजाम दिया.
नौकरानी ने अपने दो जानकार को घर पर बुलाया और लूट लिए पैसे व जेवर
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया, ‘‘बुजुर्ग महिला घर पर अकेली रहती है. उसके घर पर पहले से ही दो नौकर काम कर रहे थे. हाल में उसने एक नेपाली घरेलू नौकरानी को काम पर रखा था. उसने कोई पहचान पत्र या संदर्भ नहीं लिया था. घरेलू नौकरानी ने अपने जानकार दो अन्य लोगों को घर बुलाया और करीब 57 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली.'
महिला के पति आभूषण का करते थे कारोबार, मौत के बाद अकेली रहती थी महिला
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सावित्री दो अन्य बदमाशों के साथ कैब में बैठकर फरार हो गई.पुलिस के अनुसार घायल बुजुर्ग मंजू कोठारी के पति की 2007 में मौत हो गई थी. चौधरी का कहना है कि बुजुर्ग महिला के पति आभूषण का कारोबार करते थे. पति की मौत के बाद वह अपने नौकरों के साथ इसी मकान में रह रही थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. इससे पहले जोधपुर, उदयपुर से भी नेपाली नौकरों द्वारा घर में चोरी और लूट की खबरें सामने आई थी. ऐसी घटनाएं सामने आने से अब लोगों में नेपाली नौकरों के प्रति संदेह का भाव बढ़ा है.
यह भी पढ़ें - फिर टूटा नेपाली नौकरों का भरोसा, रिटायर्ड ASP की बहू को नशीला पदार्थ पिला लाखों के जेवर और नकदी उड़ाए