)
Jaisalmer Engineer Suicide Case: जैसलमेर से गुरुवार को एक इंजीनियर की आत्महत्या की खबर सामने आई. शुरुआती छानबीन में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में एक निजी सोलर कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर ने किराए के मकान में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली.
विश्नोई ने कहा कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक फतेहगढ़ स्थित एक निजी सोलर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य करता था और वह फतेहगढ़ कस्बे में एक मकान में तीन अन्य कर्मचारियों के साथ किराए पर रहता था.
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तीन दिन पहले उसके साथी छुट्टी पर अपने अपने घर चले गए थे और वह किराये के मकान में अकेला रह रहा था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - सरहदी जिले जैसलमेर मे मिला जिंदा बम, जानिए क्या है पूरा मामला