Alwar News: अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत एक 13 साल के नाबालिग छात्र के साथ दो युवकों द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया.
पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि उनका 13 साल का बड़ा बेटा छोटा पुत्र बेटा ही स्कूल में पढ़ते हैं. जो क्रमशः सातवीं और छह कक्षा में एक सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं. जब शाम को दोनों 4:00 बजे हुए स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे थे तो दो युवक उसके पीछे लग गए और बड़े बेटे को छेड़ने लगे. उसे परेशान करने लगे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अलवर शहर कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया जा रहा है .पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास का रही है. शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान भी की जा रही है. एक लड़के को पीड़ित लड़का चेहरे से पहचानता है जो आसपास का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
खंडहर में ले जा कर किया कुकर्म
उसके बाद दोनों युवक अशोका टॉकीज के पीछे की गली से होते हुए बड़े बेटे को लादीया स्थित जंगलात के खंडहर में ले गए . वहां उसके साथ मारपीट की इसके बाद धमका कर कुकर्म किया. छोटे बेटे ने आकर बताया तो हम उसको तलाशने गए तो वह रास्ते में आता हुआ मिल गया. वहां उसने आप बीती बताई. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - क्या है 'रैट-होल माइनिंग' तकनीक जिससे आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने की हो रही है जद्दोजहद ?