Gyan Prakash Pilania Passes Away: राजस्थान के पूर्व डीजीपी डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया का रविवार को निधन हो गया. डॉ. पिलानिया ने जयपुर के सोनी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले 20 दिन से उनका ICU में इलाज चल रहा था. डॉ. पिलानिया वर्ष 1955 में आईपीएस बने और राजस्थान पुलिस के सर्वोच्च डीजीपी पद पर रहे हैं. इसके अलावा वह आरपीएससी सदस्य भी रहे.
2003 से 2014 तक रहे राज्यसभा सांसद
डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया 2003 से 2014 तक राज्यसभा सांसद रहे थे. वहीं, उनके पुत्र नवीन पिलानिया राजस्थान की आमेर विधानसभा से विधायक रहे. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. पिलानिया के निधन पर राजस्थान के कई कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
टीकाराम जूली बोले- सुनकर गहरा दुख हुआ
विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान के पूर्व DGP डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. वही, बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि पिलानिया के द्वारा जनसेवा और समाज उत्थान में दिए गए योगदान को सदैव याद किया जाएगा.
राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पूर्व DGP डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया जी के निधन का दु:खद समाचार मिला है। पिलानिया परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 13, 2024
जन सेवा एवं समाज उत्थान में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/QorENCuqIW
डोटासरा ने कहा- उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा
इसके अलावा राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी डॉ. ज्ञान प्रकाश के निधन पर संवेदना व्यक्त की. डोटासरा ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राज्यसभा के पूर्व सांसद व पूर्व DGP डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया के निधन का दु:खद समाचार मिला है. जन सेवा और समाज उत्थान में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा.