दिया कुमारी.
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सबसे पहले NDTV राजस्थान से खात बातचीत की. इस इंटरव्यू में दिया कुमारी ने बजट को विजनरी बताया. उनका कहना है कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने, किसानों को समृद्ध बनाने, हेल्थ को मजबूत करने, यूथ के लिए अपॉर्च्युनिटी बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने वाला फ्यूचर रेडी बजट है. इस बजट को आने वाले 25-50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. नई जेनरेशन को इससे बहुत फायदा होगा.
सवाल-1: बंधेज साड़ी पहनकर बजट पेश करने के पीछे क्या संदेश है?
जवाब: फागुन का महीना चल रहा है और इस महीने में हम फगुनिया साड़ी ही पहनते हैं. देश का बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी एक हैंडक्राफ्टेड साड़ी पहनी थी. उसी से मुझे भी प्रेरणा मिली और मैंने बंधेज साड़ी पहनकर राजस्थान का बजट पेश किया. इससे राजस्थान की कला को भी प्रोत्साहन मिलता है.
सवाल-2: करीब 2 घंटे 19 मिनट की बजट स्पीच में 'ग्रीन गोल्स' सेट करने के पीछे क्या मकसद है?
जवाब: राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए हमने इस बजट में कई घोषणाएं की हैं. इन ऐलानों को धरातल पर उतारने के लिए सभी डिपार्टमेंट मिलकर काम करेंगे. फिर चाहे वो सड़क से जुड़ा हो, पानी से जुड़ा हो या अन्य किसी क्षेत्र का हो. हमारा मकसद पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इस काम को पूरा करना है.
सवाल-3: बजट में सौर ऊर्जा पर ज्यादा फोकस क्यों किया गया है?
जवाब: घर पर सोलर प्लांट लगाकर हम लोगों को 150 यूनिट फ्री बिजली देंगे. बजट में इसका ऐलान किया गया है. हम आत्मनिर्भर राजस्थान बनाना चाहते हैं. एक ऐसा राजस्थान, जहां 50 साल बाद जन्म लेने वाली पीढ़ियां भी अपने पूर्वजों के कामों पर गर्व कर सके. इसीलिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.
सवाल-4: गांव को नए टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने का ख्याल कैसे आया?
जवाब: राजस्थान के बजट में हमने रूरल टूरिज्म पर फोकस किया है. बहुत सारे गांव को हम सड़क-रेलवे से जोड़कर उनका प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि टूरिस्ट गिनी चुनी जगहों पर न जाकर नए एरिया एक्सप्लोर कर सकें. इसमें ट्राइबल एरिया को भी जोड़ा गया है, ताकि वहां भी रोजगार बढ़ सके.
सवाल-5: महिलाओं के लिए बजट में खास सहानुभूति रखी गई है?
जवाब: बजट में की गई घोषणा के मुताबिक, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हफ्ते के 5 दिन दूध मिलेगा. इसके अलावा वहां जो गर्भवती महिलाएं हैं, उनके लिए भी एक पोषण किट तैयार की गई है, जो 5 महीने तक उन्हें दी जाएगी. नई जेनरेशन के लिए ये बहुत जरूरी है. यह एक बिजनरी बजट है.
ये भी पढ़ें:- पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी सस्ती होगी, स्टांप ड्यूटी में छूट की घोषणा, यहां पढ़ें राजस्थान बजट के बडे़ ऐलान