किशनगढ़ मार्बल उद्योग में टैक्स चोरी के एक नए खेल का पर्दाफाश हुआ है. मजदूरों के नाम पर फर्जी फर्में बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की जानकारी सामने आने के बाद डीजीजीआई (DGGI) जयपुर की टीम ने किशनगढ़ के विठ्ठल मार्बल पर अचानक दबिश दी.
करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी
सूत्रों के अनुसार विभाग ने हाल ही में की गई एक बड़ी कार्रवाई में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी थी, जिसमें कई व्यापारी और बोगस फर्म संचालक शामिल पाए गए थे. कई आरोपी अभी तक फरार हैं, जिसके चलते विभाग लगातार इनपुट इकट्ठा कर रहा था. प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर बुधवार को विठ्ठल मार्बल पर यह एक्शन लिया गया.
डिजिटल फाइलों की फॉरेंसिक जांच
जांच के दौरान टीम ने बिलिंग पैटर्न, मजदूरों के नाम से जारी किए गए संदिग्ध इनवॉइस, ई-वे बिल और फर्जी खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड की गहन पड़ताल की. कई डिजिटल फाइलों की फॉरेंसिक जांच भी जारी है.
जांच में कई अहम सुराग मिले
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सबसे बड़े टैक्स फ्रॉड नेटवर्क में से एक होने की आशंका है, और प्राथमिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. दस्तावेजों की पूरी जांच के बाद विभाग आधिकारिक खुलासा करेगा. इस कार्रवाई से मार्बल व्यापार में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य संदिग्ध फर्मों पर भी जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: "अजमेर दरगाह माथा टेकने आई थी, यहां फंस गई", फातिमा बोली- अजनबी शहर में डर लग रहा