
Khatushyamji: राजस्थान के सीकर में स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्यामजी स्थित है. यहां देश ही नहीं विदेशों से सैलानी दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन खाटूश्यामजी में इन दिनों कुछ ऐसे मामले सामने आएं हैं, जो पर्यटन के लिए अच्छी नहीं है. खाटूश्यामजी सीकर क्षेत्र के लिए एक बड़ा पर्यटन है. लेकिन इन दिनों खाटूश्याम में मारपीट जैसी खबरों के लिए सुर्खियों में है. हाल ही में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें श्रद्धालुओं को डंडे से पीटा जा रहा था. वहीं इसके बाद एक महिला श्रद्धालु के साथ ऑटो ड्राइवर द्वारा मारपीट किये जाने का मामला भी सामने आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
लेकिन खाटूश्याम में इस तरह की वारदातें काफी शर्मनाक है. ताजा मामला भी कुछ इस तरह का ही है. जहां खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस आ रही महिला होमगार्ड के साथ मारपीट की गई. महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों के मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला होमगार्ड से रानोली थाना इलाके में हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
महिला होमगार्ड को रोककर छेड़खानी और मारपीट
महिला होमगार्ड समदर खीचड़ निवासी ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह होमगार्ड में कार्यरत है और खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में 27 जुलाई को ड्यूटी कर दोपहर करीब 2:30 बजे अपनी स्कूटी से सीकर आ रही थी. इसी दौरान रायपुरा के शराब ठेका से थोड़ा आगे जब वह पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवाकर उससे मारपीट की. जब महिला ने शोर - शराबा किया तो आसपास के लोग बीच-बचाव कर छुड़वाया और दो बदमाशों को पकड़ लिया. वारदात में शामिल एक बदमाश मौके से फरार हो गया.
सूचना पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गई. आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है. घटना में महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः अघोरी साधू बनकर महाकाल में कर रहा था पूजा पाठ, निकला ड्रग्स तस्कर... रखा था 5000 का इनाम